पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा किया गया थाना बरियापुर व चौकी करौंदी का औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

दिनांक 27.12.2024 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा थाना बरियारपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही थाना मालखाना व ,थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

*थाना कार्यालयः-*

थाना कार्यालय के सभी रजिस्टरों का अवलोकन किया गया जिसके क्रम में भूमि विवाद सम्बन्धित सभी मामलों को भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया व राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समय से निस्तारण कराने व विवादित सभी प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। इसी क्रम में फ्लायी सीट रजिस्टर को चेक किया जिसमें थानें के सभी हिस्ट्रीशीटरों की प्रभावी निगरानी करने हेतु निर्देश दिया गया तथा समाधान रजिस्टर की चेकिंग की गयी जिसमें सम्बन्धित मामलों को समय से निस्तारण करने व फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिये गए।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 18 Promo: ईशा सिंह के तेवर देखकर अविनाश हो गए हैरान

*कंप्यूटर कक्षः-*

कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा आनलाइन IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवा कर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद देवरिया का रैंक अच्छा हो सके ।

*रात्रि गश्त/पिकेटः-*

अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पिकेट व गश्त पार्टी की समयानुसार ड्यूटी लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए ।

यह भी पढ़े: Big Boss 18 टाइम गार्ड की दावेदारी पाने के लिए कंटेस्टेंट ने मचाई खलबली रजत दलाल ने खो दिया अपना

सभी अधि0/कर्म0गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया ।

 

  1. इसी क्रम में थाना बरियापुर क्षेत्रान्तर्गत बिहार बार्डर स्थित चौकी करौंदी का भी निरीक्षण किया गया एवं अपराध की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों का सघन चेकिंग कराई गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *