पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

  • तमकुही राज की धरती के राजा स्वर्गीय फतेहबहादुर शाही का भी फुटबॉल के प्रति रहा आगाध प्रेम
  • फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज तमकुही राज के खेल मैदान पर 16 नवंबर से 22 नवंबर तक रहेगा फुटबॉल खेल का आगाज

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। खेल के मैदान में देखने को मिलती है खिलाड़ियों की कौशल कला एवं मेहनत प्रतियोगिता में जी जान लगाकर खेलते हैं खिलाड़ी चाहे वह खेल राजनीति का हो चाहे वह फुटबॉल का हो तमकुही राज में फुटबॉल खेल के प्रति यहां के लोगों केदिलचस्पी उत्सुकता एवं प्रेम सदियों से रहा है और आज भी कायम है।

यह भी पढ़ें :16 नवंबर से मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता, चार जिलों की टीमें भाग लेंगी

स्वर्गीय राजा फतेह बहादुर के रियासत काल में तमकुही राज की धरती पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता था। यहां पर इंग्लैंड नेपाल भूटान अन्य देशों के खिलाड़ी भारत में आकर राजा साहब के बुलाने पर यहां अपने फुटबॉल खेल की प्रतियोगिता को प्रदर्शित किया है। स्थानीय स्तर पर आजाद क्लब ट्रांसपोर्ट क्लब के साथ ही अन्य फुटबॉल टीम अंतर्जनपदीय खेलों में भाग लेती रही है. राज्य स्तर के खिलाड़ी भीम प्रसाद गुप्ता ने प्रतिवर्ष यहां फुटबॉल का आयोजन कराते रहते हैं। इस वर्ष पहली बार समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय नेता तथा विधानसभा तमकुही राज के लोकप्रिय मधुर श्याम राय के द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नाम पर ऑल इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें दूर-दूर की टीम में भाग ले रही हैं।

यह आयोजन 16 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर को समाप्त होगा। इसमें पूर्व सरकार की मंत्री तथा विधायक भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं आयोजन अपने निर्धारित समय से आरंभ होकर इस क्षेत्र में फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेगा। उक्त जानकारी सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव गोरख निषाद दी है।

यह भी पढ़ें :16 नवंबर से मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता, चार जिलों की टीमें भाग लेंगी