1 अप्रैल का दिन दुनिया भर में अप्रैल फूल डे के रूप में मना रहा है वहीं पुलिस मोटरसाइकिल ढूंढने में आज सारा समय बिता दी
कृष्णा यादव/ तमकुही राज -कुशीनगर? विगत 11 मार्च दिन मंगलवार को आजाद नगर वार्ड से वरिष्ठ पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरी बारामदा से चोरी हो गई जिसका पता आज तक नहीं लगा 1 अप्रैल को यह सुनने में आया है कि उसे मोटरसाइकिल का पता झरही नदी के जलकुंभी में लगा है जिसको लेकर तमकुही राज पुलिस चौकी की पुलिस दिनभर परेशान रही गहरे पानी में मोटरसाइकिल चले जाने के कारण पुलिस के जवान मोटरसाइकिल निकालने में असमर्थता जताई है। पत्रकार भारत नेशन समाचार की जिला संवाददाता की मोटरसाइकिल के लिए रो-रो कर बुरा हाल है। अभी-अभी ताजा खबर मिली है कि32 मार्च के दिन तमकुही राज बाजार में विशाल खजूर का पेड़ गिरने से पांच सब्जी के दुकानदार दब करके घायल हो गए हैं जिनका उपचारसी एच सी तमकुही में चल रहा है। उनको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ अस्पताल में जमी है।