Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर
उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ऋषभ देवराज पुंडीर व क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना तमकुहीराज द्वारा संयुक्त रुप से आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना सेवरही पर मंगलवार को पीस कमेटी बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें
यह भी पढ़ें: विधायक और भाजपा नेता में विवाद तमकुही राज में राजनीति का दुःखद अध्याय की शुरुआत
जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारियों/हल्का प्रभारियों द्वारा संबंधित थानों पर व गांवों/कस्बों/चौराहों पर आगामी त्यौहारों होली,रमाजान को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकरअवान्छननीय तत्वों पर नजर रखी जा रही है। उप जिलाधिकारी के सभी से अपील किया कि होली के दिन शुक्रवार को 12 बजे तक होली मना ले तथा जुम्मे की नमाज के समय मस्जिदों के सामने किसी प्रकार की कोई अवान्छनीय गतिविधियां उत्पन्न हो इसके लिए पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी।