कृष्णायादव/ तमकुहीराज। कुशीनगर– फागुन पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन करने की परंपरा है होलिका दहन 13 मार्च दिन गुरुवार को ही किया जाएगा होलिका दहन पर भद्रा का साया भी रहने वाला है ज्योतिषीविदों के अनुसार छोटी होली पर पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा इसलिए होलिका दहन के लिए लोगों को बहुत कम समय ही मिल पा रहा है। फागुन पूर्णिमा 13 मार्च की सुबह 10:35 से प्रारंभ हो जाएगी और 14 मार्च को दोपहर 12:24 पर इसका समापन हो रहा है क्योंकि छोटी होली पर दिन भर भद्रा का साया रहेगा इसलिए रात को 11:26 बजे भद्र समाप्त होने के बाद होलिका दहन कार्यक्रम किया जाएगा। पूर्णिमा तिथि 14 मार्च शुक्रवार को दोपहर 11:15 बजे तक पंचांग के अनुसार 14 मार्च को होली मनाई जाएगी। शुक्रवार के दिन पवित्र रमजान का महीना मे जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी अमन चैन भाईचारा आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देते हुए सभी बंधुओ से भी अपील है कि दोपहर तक होली मिलन का त्यौहार मना ले दोपहर बाद जुम्मे की नमाज शुरू होगी प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता इतियात के तौर पर बर्ती जा रही है होली मिलन प्रेम भाईचारा सौहार्द का त्यौहार है।
होलिका दहन आज 13 मार्च को ही मनाया जाएगा
