मां सरस्वती के चित्र पर प्रबंधक राजेश यादव एवं अध्यापकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पीतकर वार्षिकोत्सव मनाया गया
कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग (लतवाँचट्टी)मे मदर टेरेसा चिल्ड्रन स्कूल प्रांगण में अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। विद्यालय के विद्यार्थी एवं अध्यापकों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक राजेश यादव विद्यावती देवी महाविद्यालय की उपाध्यक्ष रमेश यादव के द्वारा सरस्वती के चित्र पर कल्यार्पण एवं पुष्प अर्पितकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर लोकगीत गायक अजय गिरी के द्वारा मनमोहक भजन गायन प्रस्तुत किया गया विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही हो
यह भी पढ़ें: बसपा के जिला अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार गौतम का तमकुही राज प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया
गीत गाकर छात्राओं ने इस समारोह में समा बांध दी, वही विद्यालय के छात्रों द्वारा भगत सिंह की अंग्रेजों द्वारा दी गई फांसी का चित्रण किया जिसको देखकर सभी लोग भावुक हो गए अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा भी विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम पेश किया गया कार्यक्रम में व्यवस्था के लिए आयोजकों को आगंतुकों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चे शांत भाव से बैठकर कार्यक्रम की मनमोहक झांकी को देख रहे थे कहीं किसी प्रकार की शोरगुल सुनाई नहीं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के आमंत्रित पत्रकार समाजसेवी एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के अध्यापक द्वारा किया गया बड़ी संख्या में अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: पूर्व एमएलसी राम अवध यादव को कुशीनगर जिला का मिला कमान जिला अध्यक्ष मनोनीत