तहसीलदार तमकुही राज का गैर जनपद स्थानांतरण

तहसीलदार तमकुही राज का गैर जनपद स्थानांतरण

Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। जनपद के तहसील तमकुही राज तहसीलदार पद पर तैनात जितेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण कानपुर देहात के लिए राजस्व परिषद द्वारा कर दिया गया है। अभी कुछ दिन पहले जनपद से ट्रांसफर होकर आए तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह तमकुही राज के कार्य प्रणाली को समझने देखने का अवसर भी नहीं मिला कि राजस्व परिषद लखनऊ के द्वारा नायब तहसीलदार से तहसीलदार पद पर पदोन्नति अधिकारियों का उत्तर प्रदेश स्तर पर स्थानांतरण किया गया है।

यह भी पढ़ें: जब शिक्षा बोझ बने, तो समाज की हार होती है -आयुष सिंह

तमकुही राज तहसील का भविष्य ऐसा है कि यहां अच्छे अधिकारी अधिक दिन तक नहीं रह सकते हैं जिससे वादकारियों को न्याय मिले तहसीलदार न्यायालय में मुकदमों का अंबार लगा है वादकारी परेशान है न्याय मिला उनको कोसों दूर है ऐसी स्थिति में तहसीलदार के स्थानांतरण के बाद नवीन तैनाती किसी की नहीं हुई है न्यायालय का कार्य पूर्ण रूप से ठप है। यहां अधिवक्ता थोड़ी-थोड़ी बातों को लेकर धरना प्रदर्शन विरोध पर उतर जाते हैं जिससे अधिकारियों के कामकाज करने में काफी बाधा उत्पन्न होती है जिसका शिकार वादकारी ही होता है।

यह भी पढ़ें: जब शिक्षा बोझ बने, तो समाज की हार होती है -आयुष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *