त्रिवेणी राय किसान महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न

त्रिवेणी राय किसान महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न

Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पटहेरवा थाना अंतर्गत बलुआ बिहार जनपद कुशीनगर त्रिवेणी राय किसान महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन के समापन समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि तमकुही राज विधायक डॉ0 असीम राय विशिष्ट अतिथि फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय ने मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण कर एनएसएस के द्वारा लगाए गए शिविर का अवलोकन किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक भाजपा नेता अजय राय अतिथियों का मल्यार्पण करके स्वागत किया। एनएसएस के विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर असीम राय विधायक तमकुही ने एनएसएस के विद्यार्थियों को तथा ट्रेनर को साधुवाद दिया तथा कहा कि राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम का जीवन में बहुत महत्व है व्यक्ति को स्वावलंबी बनता है तथा कठिन परिस्थितियों में भी निर्णय लेने का क्षमता प्रदान करता है इससे विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ सहनशीलता दक्षता कौशल विकास मानसिक विकास आदि लाभ प्राप्त होते हैं।

यह भी पढ़ें: अलविदा की नमाज : अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, अमन चैन की मांगी दुआ

विशिष्ट अतिथि विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि त्रिवेदी राय किसान महिला महाविद्यालय इस क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के साथ ही बालिकाओं में शिक्षा का ज्योति जलाने का कार्य कर रही है जो अति महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य है इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कुशीनगर दुर्गेश राय ने कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रबंधक अजय राय को इस ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय खोलने के लिए तथा इस तरह का आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि इस क्षेत्र में आकर आज इस शिविर में बच्चों द्वारा प्रस्तुत इंस्टॉल एवं टेंट को देखकर स्वावलंबी भारत की कल्पना की गई है उत्तर प्रदेश सहित भारतवर्ष में एन एस एस शिविर का बहुत महत्व है। प्रबंधक को इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने साधुवाद दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष केशव पांडे भाजपा पदाधिकारी के साथ ही भारी संख्या में अभिभावक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: जब शिक्षा बोझ बने, तो समाज की हार होती है -आयुष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *