समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्मा शंकर त्रिपाठी पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह जिला अध्यक्ष राम अवध यादव पूर्व जिला अध्यक्ष इलियास अंसारी ने ईद का मुबारकबाद दिया
कृष्णा यादव /तमकुही राज -कुशीनगर
नगर पंचायत सेवरही के आज़ाद नगर वार्ड में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत सेवरही के आजाद नगर वार्ड में सामूहिक रोजा इफ्तार के दौरान सैकड़ों लोगों ने एक साथ इफ्तार कर सामाजिक एकता का दिया संदेश दिया। समाजसेवी मोहम्मद मिकाइल उर्फ समीर द्वारा
रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह जिलाध्यक्ष कुशीनगर राम अवध यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष इलियास अंसारी, पूर्व विधायक डॉ पीके राय, कासिम अली, सपा नेता मधुर श्याम राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक साथ रोजा इफ्तार किया।
सपा नेता ब्रह्म शंकर त्रिपाठी ने कहा कि रमजान का महीना धैर्य और संयम सिखाता है। उन्होंने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी तहजीब सभी धर्मों को साथ लेकर चलने का संदेश देती है। उनके अनुसार समाज में सद्भाव और एकता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें: उप जिलाधिकारी न्यायिक के पद पर जिलाधिकारी कुशीनगर ने किया नई तैनाती वादकारियों को मिलेगा सुलभ न्याय
समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा सर्वधर्म संमभाव की पक्षधर रही है। कार्यक्रम में सभी समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी। अंत में सभी को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
पूर्व विधायक डॉ पीके राय ने कहा कि रोजा इफ्तार रमजान के दौरान किए गए शाम का भोजन होता है। इसे सूर्यास्त के समय अपने रोजे के उपवास को समाप्त करते हैं। रोजेदार शाम की नमाज के बाद अपना उपवास तोड़ते हैं। रमजान के दौरान उपवास सहरी के भोजन के तुरंत बाद शुरू होता है और पूरे दिन जारी रहता है। सूर्यास्त के साथ इफ्तार के भोजन के साथ समाप्त होता है.
रमजान के महीने के दौरान सुबह से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं. उपवास के रूप में वो ऊपर वाले के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते हैं. खुदा की मेहर पाने के लिए लोग पूरे एक महीने तक चलने वाला रमजान में अपने परिवारवालों के साथ उपवास रखते हैं । वही कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद मिकाइल उर्फ समीर ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य रूप से गयासुद्दीन अहमद, हसमुल्लाह, मोहम्मद अली, अरशद हुसैन खान सफदर हुसैन खान खुर्शीद आलम हबीबुल्लाह हाशमी सगीर अहमद आदि से तमाम लोगों उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: त्रिवेणी राय किसान महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न