तमकुही राज जमा मस्जिद में ईद उल फितर का नमाज पढ़कर ईद मुबारक का त्यौहार सकुशल मनाया गया

तमकुही राज जमा मस्जिद में ईद उल फितर का नमाज पढ़कर ईद मुबारक का त्यौहार सकुशल मनाया गया

उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज तरया सूजन थाना क्षेत्र गड़हिया चिंतामन मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया

Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र मैं ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया सोमवार की सुबह 7 बजे से अलग-अलग मस्जिदों पर रोजादार का आना शुरू हुआ। बड़ी संख्या में बच्चे नौजवान युवा बुजुर्ग अपने-अपने मस्जिदों पर पहुंचकर नमाज अदा की। तमकुही राज जमा मस्जिद पर सुबह 8 बजे जमात खड़ी हो गई मस्जिद के मौलाना के पीछे खड़े होकर हजारों लोगों ने नमाज अदा की तथा अमन के साथ-साथ एक दूसरे के सलामती की दुआ की। मान्यता है कि अल्लाह महान है और वह सब जगह है यह वाक्यांश इस्लाम में ईश्वर की महिमा और शक्ति को व्यक्त करता है।
तमकुही राज जमा मस्जिद में ईद उल फितर का नमाज पढ़कर ईद मुबारक का त्यौहार सकुशल मनाया गया
सोमवार के दिन भारतवर्ष में ईद उल फित्र का त्यौहार मनाया गया। तमकुही राज्य क्षेत्र में त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया रमजान के एकमहीने रोजा के बाद आने वाली यह मीठी ईद सिर्फ उत्सव नहीं एक जज्बा है- शुक्रगुजरी एकता और दरियादिली का ईद का चांद जैसे ही दिखा दिलों में उमंग की लहर दौड़ पड़ी। रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है जब मुसलमान सुबह से लेकर शाम तक रोजा रखते हैं । रोजा सिर्फ भूखे प्यासे रहने का नाम नहीं बल्कि आत्म संयम नम्रता और इबादत की गहराइयों को समझने का महीना है जब यह महीना पूरा होता है तो अल्लाह का शुक्र अदा करने के लिए ईद उल फितर मनायी जातीहै।

यह भी पढ़ें: रमजान के पाक महीने में सात वर्षीय अमन रख रहा हैं रोजा

ईद के दिन ईद उल फितर का त्यौहार कड़ी निगहबानी में प्रशासन द्वारा संपन्न कराया गया इस क्रम में उप जिला अधिकारी तमकुही राज ऋषभदेव राज पुंडीर क्षेत्राधिकार अमित कुमार सक्सेना तथा संबंधित सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के मस्जिदों में पुलिस बल तैनाती करके कड़ी निगरानी में ईद का नमाज अदा कराया उप जिलाधिकारी एवं छा
क्षेत्राधिकारी ने तरया सुजान थाना क्षेत्र के गड़हिया चिंतामन मस्जिद पर रह कर जब तक नमाज अदा की गई तब तक कड़ी निगरानी रखा। पूरे क्षेत्र में अमन चैन के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया एक दूसरे के घर जाकर मीठी सेवई खाकर लोगों ने अमन और अपने लोगों की दुआ के लिए अल्लाह पाक से दुआ मांगी त्योहार सब कुशल संपन्न हो गया।

यह भी पढ़ें: रमजान के पाक महीने में सात वर्षीय अमन रख रहा हैं रोजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *