Garun News-कृष्र्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी सरकार में सुशासन का राज स्थापना के 8 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के स्वयंसेवकों द्वारा तमकुही राज में मंगलवार के दिन विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाल कर पथ प्रदर्शन करते हुए सरकार की पक्ष में नारे लगाए गए तथा लोगों में जन-जन तक संदेश देने का कार्य किया गया रैली सेवरही से चलकर तमकुही राज के मुख्य मार्गों पर चलते हुए समउर बाजार के लिए सायंकाल प्रस्थान की।
यह भी पढ़ें: तमकुही राज में फ्री मेडिकल कैंप एवं पोषाहार वितरण का आयोजन 13 अप्रै2025 को आयोजित
इस सुरक्षा सुशासन सेवा रैली का अभिवादन तमकुही राज में नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता एवं उनके समर्थकों द्वारा बड़े ही जोश उल्लास के साथ किया गया रैली में भारतीय युवा मोर्चा के जिला के समस्त पदाधिकारी तमकुही राज विधायक डॉ असीम राय नगर पंचायत अध्यक्ष तमकुहीराज जेपी गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार एवं अपने फोर व्हीलर गाड़ियों से रैली में भाग लिया।
यह भी पढ़ें: विग ब्रेकिंग न्यूज़:- पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर पर रखा दान पात्र का ताला तोड़कर चोरी