तमकुही राज सलेमगढ़ दर्जी टोला एसडीम की शादी में लखनऊ से हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात क्षेत्र में चर्चा का विषय

तमकुही राज सलेमगढ़ दर्जी टोला एसडीम की शादी में लखनऊ से हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात क्षेत्र में चर्चा का विषय

Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज/ कुशीनगर। तमकुही राज तहसील क्षेत्र के थाना तरया सुजान के सलेमगढ़ दर्जी टोला निवासी हनीफ खान के यहां बुधवार की सायं काल 5 बजे के लगभग लखनऊ से बारात हेलीकॉप्टर से पहुंचा जिसको देखने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र से भारी संख्या में लोग जूनियर हाई स्कूल सलेमगढ़ परिसर में उपस्थित रहे।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के सलेमगढ़ निवासी सल्तनत परवीन वर्तमान में महोबा की एसडीएम पद पर तैनात हैं उनकी शादी लखनऊ के एक हीरा व्यवसायी के यहां तय था बुधवार के दिन दूल्हा राजा बारात हेलीकॉप्टर से लेकर के सलेमगढ़ दर्जी टोला पहुंचे पहले से प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत देखरेख में जूनियर हाई स्कूल सलेमगढ़ के प्रागढ़ में हेलीपैड की व्यवस्था कराई गई थी जहां पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा हेलीकॉप्टर देखने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: अल्लामा मौलाना मोहम्मद आलम कादरी साबिक प्रिन्सीपल मदरसा गौसिया इमदादूल उलूम तमकुहीराज का इन्तकाल से मातम का माहौल

सल्तनत परवीन की शिक्षा दीक्षा लखनऊ में ही हुई कड़ी मेहनत परिश्रम के बाद उनको एसडीएम का पदभार महोबा तहसील में मिला लखनऊ के हीरा व्यवसायी डायमंड स्टार अहमद राजा खान से हुई ।सल्तनत प्रवीण को अपनी मातृ भूमि पर शादी करने का पहले से ही मन बनाया था जो शहर की चका- चौथ छोड़कर गांव की अबु -हवा में अपने हित मित्र रिश्तेदारों के साथ शादी रचना मुनासिब समझा मुस्लिम रीति रिवाज के साथ बुधवार के दिन बड़े ही हर्ष उल्लास के बीच में शादी संपन्न हुआ। सलेमगढ़ जूनियर हाई स्कूल के मैदान में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। दुल्हन के दादा हनीफ खान ने कहा कि यह सब अल्लाह की रहमो- करम है और ग्रामीणों का प्यार है पिता नसीम खान ने गर्व से कहा कि उच्च पद पर होने के बावजूद उनकी बेटी ने अपने गांव में निकाह करना मुनासिब समझा इस अनूठी शादी को देखने के लिए सैकडो ग्रामीण रिश्तेदार जमा रहे।

यह भी पढ़ें: मनरेगा सोशल ऑडिट में नियुक्ति पर पुराने बीआरपी की ज्यादा से ज्यादा चयन पर अभ्यर्थियों ने उठाया सवाल तथा किया पुनः चयन की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *