द्वारपूजा के दौरान दूल्हे की बिगड़ी तबियत दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार

शुभम कुमार,एडिटर चीफ : garun news : रामकोला/ कुशीनगर । जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के पथरदेवा गांव में शादी के लिए सज धज कर शनिवार की रात दूल्हा दुल्हन के घर बरात लेकर पहुंचा । तिलक की रस्म पूरी होने के बाद द्वारपूजा के दौरान दूल्हे को झटका आ गया द्वारपूजा के दौरान दूल्हे को झटका आने से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें :स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

दूल्हे को स्थानीय लोगों की मदद से कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। इलाज के बाद सजधज कर दूल्हा शादी करने पहुंचा तो लड़की व परिजनों ने शादी से मना कर दिया।इसको लेकर शादी का मंडप देर रात तक पंचायत में तब्दील हो गयी।लेकिन लड़की के परिजन शादी से मुकर गए। सूचना मिलने पर रामकोला पुलिस मौके पर पहुंची। वर-कन्या पक्ष के बीच लेनदेन की वापसी को लेकर रविवार को दिन भर पंचायत हुई।

आपको बता दें कि महराजगंज के सिसवा बाजार के रुद्रपुर जंगल टोला के चंद्रभान कन्नौजिया के बेटे सिकंदर कन्नौजिया का ब्याह रामकोला थाना क्षेत्र के पथरदेवा गांव में सुरेश कन्नौजिया की लड़की के साथ होनी थी। दोनों पक्ष में सारी तैयारियां हो चुकी थी। शनिवार की रात सजधज कर बरात लड़की के दरवाजे पर वर पक्ष बारात लेकर पहुंचे।

तिलक की रस्म पूरी होने के बाद द्वारपूजा के समय दूल्हे को झटका आने लगा। जिससे बारात सहित लड़की के दरवाजे पर अफरातफरी मच गई। जल्दी – जल्दी दूल्हे के घर वाले उसे कुशीनगर मेडिकल कॉलेज लेकर गए । इलाज के बाद दूल्हे की तबियत सामान्य हुई।

तत्पश्चात वर पक्ष के लोग दूल्हे को लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे तो स्थिति बदल चुकी थी लड़की व उसके परिजनों ने दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ने का आशंका जताते हुए शादी से मना कर दिया। उसके बाद दोनों पक्ष के परिजन थाने में रविवार को सुबह से सुलह के लिए जमे रहे । पुलिस की मौजूदगी में करीब चार – पांच घंटे तक चली पंचायत चली इसके बाद वर – वधू पक्ष के परिजनों ने एक-दूसरे का सामान वापस कर दिया।

एसएचओ आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि लड़के की तबीयत खराब होने के कारण लड़की पक्ष ने शादी करने से इन्कार कर दिया था। दोनों पक्ष थाने आया था। समझौता कराकर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *