फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज
तमकुही राज में बच 1977 से 1979 तक एक साथ पड़े मित्रों ने मित्र मिलन का चलाया कार्यक्रम
Friends who studied together in Fateh Memorial Intermediate College Tamkuhi Raj from 1977 to 1979 organized a program of friends’ reunion
कृष्णा यादव, तमकुही राज/ कुशीनगर ! जगत में मित्रता से बढ़कर कोई व्यक्ति नहीं है। भगवान कृष्ण ने मित्र सुदामा के लिए राज्यपाठ छोड़कर के नंगे पैर दौड़ते हुए गले मिले तथा कहे कहो मित्र अपना हाल-चाल को चरितार्थ करते हुए तमकुही राज हरिओम मेरैज हाल में सोमवार के दिन पुराने मित्रों का मिलन 65 वर्ष बाद एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में दिल्ली मिर्जापुर लखनऊ देवरिया महाराजगंज गोरखपुर पटना आदि स्थानों पर विभिन्न विभागों में नौकरियों पर पदासीन अधिकारी स्तर के मित्र तथा गांव में रहने वाले ग्रामीण स्तर के मित्रों का मिलन का दृश्य अति मनमोहक रहा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व राज्य मंत्री अच्छेलाल सोनी ने एक अति मनमोहक गीत प्रस्तुत किया जिनके गीत पर सभी मित्र ठुमके लगाने को मजबूर हो गए। यह दृश्य मित्रों के जीवन में आजीवन यादास्त के रूप में रहेगा। इस कार्यक्रम में अजय गिरी के संगीत का जादू चला संगीत के धुन पर आए हुए सभी मित्र ठुमकने लगे तथा बारी-बारी से अपना जीवन परिचय दिया तथा एक दूसरे मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक मैनेजर प्रसाद गौड़ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के रिटायर कर्मचारी हैं उन्होंने प्रस्ताव पेश किया कि हमारे बीच जो मित्र हैं. अगर उनके ऊपर कोई दैविक आपदा पड़ती है तो हम सभी मित्र एक साथ मिलकर उनके परिवार को सांत्वना के रूप में सहयोग राशि देने का कार्य करें। इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया। आयोजक मंडल के वरिष्ठ सदस्य नंद प्रकाश गुप्ता ने अगली बार इस कार्यक्रम को कराने के लिए सभी मित्रों का सहयोग अपेक्षित किया। जिस पर सभी मित्रों ने सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मित्रों ने अपनी-अपने बातों को रखते हुए एक साथ एक मंच पर आकर प्रदेश ही नहीं देश को यह संदेश दिया है कि मित्र से बड़ा कोई नहीं है मित्र छोटा या बड़ा नहीं होता है। इस कार्यक्रम में इंजीनियर डॉक्टर मैनेजर प्राइवेट संस्थानों के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित समाज सेवा से जुड़े तथा व्यवसाय से जुड़े मित्रों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम को करने के लिए दिल्ली में कार्यरत प्राइवेट संस्था में मैनेजिंग डायरेक्टर रामेश्वर प्रसाद गौड़ के सुझाव एवं प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित विगत वर्षों से होता चला रहा है तथा आगे भी होता रहेगा। जिससे एक साथ पढ़े लिखे एक छत के नीचे इंटरमीडिएट कॉलेज फतेह मेंमोरियत में पढ़े युवा आज 65 वर्ष बाद एक जवाँ दिल के रूप में इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर सोनेश्वर सिंह अच्छेलाल सोनी भोला प्रसाद विनय कुमार मिश्रा आर,डी, गुप्ता हुकुम सिंह सिराज अहमद अजय सिंह इंजीनियर रामेश्वर गोड रमाकांत पटेल डॉक्टर लखन लाल गुप्ता सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव चंद्र भूषण मिश्रा प्रमोद कुमार सिंह रविंद्र सिंह प्रेम किशोर शुक्ला रामनाथ प्रधानाचार्य मैनेजरगोड़ बिहार समाज गुप्ता अशोक राय अमरनाथ यादव कृष्णा यादव सहित आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विजय सेन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh news : भाजपा अपने संगठन में करने जा रही है फेर बदल बीजेपी अध्यक्ष कर सकते हैं बड़े बदलाव