राजा खगेंद्र प्रताप शाही स्मृति ऑल इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का रहा दूसरा दिन

  • तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दूसरे दिन सिवान ने झारखंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया,पहला राउंड मैच बुजुर्ग खिलाड़ियों के बीच तमकुही राज बनाम सेवरही रही के बीच खेला गया।
  • फोटो कैप्शन -खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते धनंजय राय भाजपा नेता

garunnews : कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय रामलीला मैदान फुटबॉल ग्राउंड में राजा खगेंद्र प्रताप शाही स्मृति तीन दिवसीय ऑल इंडिया फुटबॉल महिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच बहुत ही रोचक रहा।

यह भी पढ़ें :शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष का व्यापारियो ने सेवरही में किया भव्य स्वागत 

फोटो कैप्शन -खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते वीडियो अनिल राय

झारखंड की महिला टीम तथा सिवान की महिला टीम के बीच दूसरे राउंड का मैच खेला गया जिसमें सिवान ने झारखंड को हराकर फाइनल प्रतियोगिता में जगह बना लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच तमकुही राज के बुजुर्ग नौज़वाँ खिलाड़ीयों तमकुही राज बनाम सेवरही के बीच खेला गया तमकुही राज की टीम ने जीत दर्ज किया।

सीनियर खिलाड़ियों सेवा तमकुही राज विकासखंड अधिकारी अनिल राय ने परिचय प्राप्त कर खेल आरंभ किया। दूसरे राउंड के मैच के खिलाड़ियों का परिचय ग्राम सभा कोईन्दी बुजुर्ग के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह पटेल व व भाजपा नेता धनंजय राय सुनील तिवारी ने परिचय प्राप्त कर झारखंड बनाम सिवान का मैच प्रारंभ किया।

महिला फुटबॉल टीम सिवान के तरफ से रिंकी पिंकी तथा कुमारी निक्की ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत का खिताब दिलाया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब नीतू कुमारी सिवान को मिला।

इस अवसर पर आयोजक मंडल के तरफ से अनिल सिंह पटेल हेमंत सिंह पटेल व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया अवनीश सिंह पटेल पप्पू आर्य दिनेश कुमार राहुल आर्य फिरोज खान आदित्य कुमार अमन कुमार दिलीप पासवान सुजीत यादव विशाल आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :देवरिया पुलिस द्वारा 05 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *