- मुख्य अतिथि सपा नेता डॉ, उदय नारायण गुप्ता विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता हरेंद्र जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता महिला चौकी प्रभारी अंजली सिंह समाजसेवी अवध ठकुराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल आरंभ किया।
garunnews : कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। राजा खगेंद्र प्रताप बहादुर साहिब ऑल इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय फाइनल मैच रविवार को रामलीला मैदान तमकुही राज में खेला गया। फाइनल मुकाबला रानी लक्ष्मीबाई क्लब सिवान तथा सीएफसी क्लब बीरगंज नेपाल के बीच खेला गया।
यह भी पढ़ें :पवन सिंह ने हर्षिका से किया जोरदार रोमांस देखकर लोगों के पसीने छूट
फाइनल मुकाबला बहुत ही रोचक रहा खेलते हुए पहले हाफ में सिवान की टीम ने एक गोल से बढ़त बना कर खेलती रही , प्रथम हाफ तक नेपाल की टीम0-1 पर खेल रही थी कि दूसरे हाफ में मध्यांतर के बाद बिहार की टीम ने नेपाल की टीम पर बढ़त बनाते हुए 2-0 की बढ़त बनाते हुए अंतिम दौर तक खेलती रही नेपाल की टीम की तरफ से कोई गोल खिलाड़ियों ने नहीं कर पाया।
इस प्रकार 3-0 सिवान ने फाइनल महिला ऑल इंडिया प्रतियोगिता के किताब पर कब्जा जमा लिया। निर्णायक मंडल के द्वारा विजेता शील्ड एवं पारितोषिक सिवान को दिया गया साथ ही उपविजेता को भी शील्ड और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर महिला चौकी इंचार्ज अंजली सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो खेलता है वही हारता है जो हारता है वही जीतता है दोनों टीमों के खिलाड़ियों का खेल प्रदर्शन अच्छा रहा है यह हार जीत का खेल है एक ही टीम फाइनल में जीतती है। उपविजेता टीम भी और कडी मेहनत करके अगले दौर में प्रवेश कर शिल्ड पर कब्जा करें यही हमारा खिलाड़ियों के प्रति साहनीभूति है। खेल का प्रदर्शन बहुत अच्छा हुआ है।
इस अवसर आयोजक मंडल के सदस्य अनिल सिंह पटेल हेमंत सिंह पटेल व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया अवनीस सिंह पटेल पारस सिंह पटेल पप्पू आर्य दिनेश कुशवाहा राहुल आर्य फिरोज खान आदित्य कुमार अमन कुमार दिलीप पासवान संचालक सुजीत यादव विशाल इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद है।
खेल का निर्णायक की भूमिका तरुण यादव सहायक निर्णायक संदीप और प्रमोद में खेल को सुचार रूप से संपन्न कराने में निर्णय की भूमिका निभायी, दर्शन दरगाह में फुटबॉल मैच चारों तरफ से रामलीला मैदान खचाखच भरा हुआ देखने को मिला सभी लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें :खेसारी लाल ने इस एक्टर्स के साथ पार की सारी हदें बोल्ड सीन देख फैंस हुए पागल