parbhas The Raja Saab Postponed: राजा साब बने दिखे प्रभास जल्द ही इस तारीख को होने वाली है फिल्म रिलीज

प्रभास की नई फिल्म द राजा साब की रिलीज को लेकर जानकारी आई थी कि इस फिल्म में बहुत कुछ बदलाव किया गया है अब मेकर्स ने भी इस फिल्म को सत्यापित कर दिया है मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रभास की आने वाली नया फिल्म द राजा साब का नया बैनर रिलीज कर दिया गया है इसके साथ उन खबरों पर भी मोहर लग गई है जिसमें फिल्म की डेट पोस्टपोन होने के बहाने किया जा रहा था अब खुद मेकर्स ने ही इस फिल्म को सत्यापित कर दिया है बैनर के साथ अपने चाहने वाले फैंस को मकर संक्रांति की बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए थियेटर्स में बहुत ही जल्द मुलाकात का वादा किया गया है

यह भी पढ़ें:Mukesh Khanna का करियर क्या Amitabh Bachchan के कारण से बर्बाद हुआ

इस महीने में हो सकता है द राजा साब फिल्म रिलीज

कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई समाचारों में द राजा साब फिल्म की रिलीज होने की डेट खिसकने का दावा किया गया अब प्रोडक्शन हाउस की ओर से इसका सत्यापित हो गया है की 10 अप्रैल 2025 को इस फिल्म को रिलीज किया जाना था लेकिन अब द राजा साब फिल्म इस तारीख को रिलीज नहीं किया जाएगा द राजा साब फिल्म की नई रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं किया गया है यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मेकर्स बहुत ही जल्द फैंस को नई रिलीज डेट बताएंगे हालांकि, रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि फिल्म जून महीने में रिलीज हो सकता है

यह भी पढ़ें: Chahat panday की मां ने अविनाश को बोला लड़की बाज कंगना रनौत ने निकाली घमंड

द राजा साब फिल्म की कहानी और कलाकार

पीपल मीडिया कंपनी द्वारा रचित इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा का थमन एन ने धुन दिया है कार्तिक पलानी ने छायांकन किया है और संपादक कोतागिरी वेंकटेश्वर राव ने किया है कहानी एक ऐसे इंसान के इर्द- गिर्द घूमती है जो अपनी पैतृक दौलत पर निगाह रखता है ताकि वह पैसे की मजबूरी से बाहर निकल सके लेकिन जब उसको पता चलता है कि बंगले में राजा साहब की आत्मा का स्थान है

यह भी पढ़ें: Entertainment : आयुष्मान और ताहिरा का न्यू ईयर स्टाइल हो रहा है खूब वायरल सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ा दिए मजाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *