बलिया की टीम ने पीपीगंज गोरखपुर को हराकर फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता मे स्थान बना लिया

Tamkuhi Raj phutabol pratiyogita

फाइनल मुकाबला 16 जनवरी को कानपुर तथा बलिया के बीच खेला जाएगा

garun news : कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज के खेल मैदान पर चल रहे आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला यूपी इलेवन एवं पीपी गंज के बीच संपन्न हुआ। जिसमें यूपी इलेवन ने पीपी गंज को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फोटो कैप्शन – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्य अतिथि सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी

मैच के मुख्य अतिथि सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी,विधायक असीम कुमार,विनय राय ने फीता काट कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। गुरूवार को एक बजे से कानपुर एवं यूपी इलेवन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 31 वर्षों से आयोजित होते आ रहे इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल फुटबॉल एकेडमी पीपी गंज एवं यूपी इलेवन बलिया के बीच खेला गया। मध्यांतर तक दोनो ही टीमें जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर जवाबी हमले करते रहे। लेकिन दोनों तरफ से कोई गोल नहीं हो सका ।

यह भी पढ़ें : parbhas The Raja Saab Postponed: राजा साब बने दिखे प्रभास जल्द ही इस तारीख को होने वाली है फिल्म रिलीज

Tamkuhi raj वशिष्ठ अतिथि विनय राय ने फीता काट के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
फोटो कैप्शन – वशिष्ठ अतिथि विनय राय ने फीता काट के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

दूसरे हाफ टाइम में दोनों ही टीमे बराबरी पर रही। निर्धारित समय के बाद आयोजक मंडल के निर्णय अनुसार दस मिनट का अतिरिक्त खेल खिलाया गया। जिसमें कोई गोल नहीं ही सका। अंत में ट्राई ब्रेकर में यूपी इलेवन ने 6- 5से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमी फाइनल का मुकाबला रोचक और शानदार रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मुग्ध किया तथा पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए हार जीत का फैसला हुआ।

इस दौरान महेश्वर प्रताप शाही,संजय गुप्ता, ओपी सिंह,सचिव भीम गुप्ता, संजय मधेशिया,पीएन पाण्डेय,बैजनाथ यादव,आलोक, सुरेश पासवान, शर्मा चौहान, प्रेम तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Chahat panday की मां ने अविनाश को बोला लड़की बाज कंगना रनौत ने निकाली घमंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *