पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व एक अन्य सहित 02 पशु तस्कर गिरफ्तार

  • एक अदद पिकप वाहन मय 06 राशि गोवंशीय पशु, दो अदद अवैध तमन्चा, 2700/- रुपये नगद बरामद

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिन बुधवार को थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर पशुतस्कर पिकप वाहन से सीमावर्ती क्षेत्रो के रास्ते गोवंशो को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जा रहे है।

यह भी पढ़ें :लोकनायक तुलसीदास की मंचिय प्रस्तुति दर्शकों को किया मनमोहित

फोटो कैप्शन – जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति घायल

इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया. जिसमें थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान, थाना पटहेरवा एवं साईबर थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत लतवा चट्टी नहर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया ,जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

जिसकी पहचान मुन्ना मियां पुत्र हमीद मियां निवासी मुफरी टोला थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज राज्य बिहार (घायल)के रुप में हुई है तथा एक उसका अन्य साथी गुड्डू यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी सेमरा हरदो माफ़ी टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसको पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

उसने कब्जे से 06 राशि गोवंशी पशु, एक अदद ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा, रस्सी , दो अदद अवैध तंमचा व 06 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद खोखा कारतूस आदि बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।

बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार मु0अ0स0 335/24 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम 109/61(2) बीएनएस व 3/4/25 /27 आर्म्स एक्ट थाना तमुकहीराज जनपद कुशीनगर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने के समय प्र0नि0 अमित शर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम निरीक्षक मनोज पंत थाना साईबर जनपद कुशीनगर मय टीम प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर थानाध्यक्ष दीपक सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर तथा पुलिस कांस्टेबल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :लोकनायक तुलसीदास की मंचिय प्रस्तुति दर्शकों को किया मनमोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *