गणतंत्र दिवस के अवसर पर तमकुही राज सरकारी भवन विद्यालयों पर झंडारोहण उपरांत लहरा तिरंगा

तहसील कार्यालय तमकुही राजभर उप जिलाधिकारी नायक तहसीलदार व राजस्व कर्मियों नए गणतंत्र दिवस पर प्राय झंडा

तहसील कार्यालय तमकुही राजभर उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मियों द्वारा नए गणतंत्र दिवस पर फराया गया तिरंगा 

प्रभात फेरिया निकालकर विद्यालय के नौनिहाल बच्चों ने गगन भेदी नारे लगाते हुए आम जनता को एहसास कराया आजादी के बलिदानियों की 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर तमकुही राज सरकारी भवन विद्यालयों पर झंडारोहण उपरांत लहरा तिरंगा

Garun News-कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 76वां गणतंत्र दिवस दिन रविवार को तहसील कार्यालय भवन पर उप जिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर द्वारा झंडा रोहण कर झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना तमकुही राज व थाना कार्यालय पर थानाध्यक्ष अमित शर्मा सहित पुलिस स्टॉफ ने झंडारोहण कर झंडे को गार्ड की सलामी दी गई।

यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan क्यों खाना खाते टाइम उत्तर दिशा की तरफ रखते हैं मुंह

वहीं खंड विकास कार्यालय, उपखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत तमकुही राज कार्यालय पर अध्यक्ष जेपी गुप्ता सभी सभासदों की उपस्थिति में झंडा रोहण कर झंडे को सलामी दी तथा कर्मचारियों में मिष्ठान वितरण भी किया गया ।

आवासीय गैर आवासीय विद्यालयों की तरफ से प्रभात फेरिया निकाली गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा ठंड में ही प्रभात फेरिया निकालकर आजादी के मतवालों के गगन भेदी नारे लगाए गए। तमकुही राज में हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh news : भाजपा अपने संगठन में करने जा रही है फेर बदल बीजेपी अध्यक्ष कर सकते हैं बड़े बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *