जीवन पर्यंत ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता है शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होता- महेश्वर प्रताप शाही

जीवन पर्यंत ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता है शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होता- महेश्वर प्रताप शाही

Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर।
शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होता। वह जीवन पर्यंत अपने ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता रहता है। ये बातें फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रबंधक महेम श्वर प्रताप शाही ने कही।
श्री शाही सोमवार को राज दरबार में आयोजित फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज से सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षक सुदामा प्रसाद चौरसिया एव सीपीएन सिंह के विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदाई अपने आप में दुखदायी होता है।

यह भी पढ़ें: विद्यावती महाविद्यालय तमकुही राज की छात्रा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

लेकिन खुशी इस बात की है कि दोनों शिक्षक कालेज से सेवा निवृत्त होने के बाद किन्ही कारणों से वंचित रह गए अपने अन्य जिम्मेदारी के निर्वहन में समुचित योगदान दे सकेंगे। उन्होंने दोनों शिक्षकों को जीवन की नए सफर की हार्दिक शुभ कामनाएं दिया। कार्यक्रम को रमाकांत पटेल, अभिषेक आनंद पाठक, अरविंद सिंह पटेल, पारसनाथ पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस दौरान भीम गुप्ता, आलोक मिश्र, हरिकेश प्रसाद, एएन राय,अमरजीत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: तमकुही राज जमा मस्जिद में ईद उल फितर का नमाज पढ़कर ईद मुबारक का त्यौहार सकुशल मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *