कुशीनगर (अहमद हुसैन)
किसी भी व्यक्ति के लिए विदाई सबसे भावुक क्षण होता है। जब शिक्षक सेवा में आता है तभी उसका सेवानिवृत की तिथि भी तय हो जाती है। शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता।
ये बातें प्राथमिक शिक्षक संघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने कही। वे कपोजिट विद्यालय तमकुही नं 2 में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापिका सैयदा जहां आरा खातून ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कार्यो व विचारों से जो अमिट छाप छोड़ा है उसे भुलाया नहीं जा सकता। ब्लाक मंत्री देवेन्द्र ओझा ने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी अपने ज्ञान एवं अनुभवों से समाज को अभिसिंचित करती रहेंगी। जूनियर शिक्षक संघ तमकुही के पूर्व अध्यक्ष मिनहाज अहमद सिद्दिकी ने कहा कि 41 वर्षो की लम्बी सेवा में आदर्श शिक्षिका के रूप में, एनपीआरसी के रूप में, शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष के रूप में आपका कार्यकाल बेदाग रहा, सराहनीय रहा।
कार्यक्रम को भाजपा नेता त्रिपुरेश सिंह, अवनीश पटेल, उमेश्वर सिंह पटेल, प्रभू सिंह, आदि ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: महाराजा गुहराज निषाद की जयंती निषाद समाज के द्वारा तमकुही राज में बड़े धूमधाम से मनाई गयी
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को मेडल,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने स्वागत से अभिभूत सैयदा जहा आरा खातून ने कहा कि साथी शिक्षकों के सहयोग, स्नेह एवं छात्रों के लगन,निष्ठा को देखकर समय कब बीत गया,पता ही नहीं चला। कार्यक्रम आयोजक प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन राजू सिंह ने किया। इस अवसर पर जूशिसं अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा, जूनियर शिक्षक संघ मंत्री अंजनी सिंह, पूर्व एनपीआरसी अजय शर्मा, कोषाध्यक्ष कृपाशंकर चौधरी, बिहारी यादव, हरिकेश पांडेय, काशीनाथ चतुर्वेदी, मनीष माहौर, पूर्व एबीआरसी राजेश प्रसाद, पूर्व एमडीएम प्रभारी रजिमुल्लाह अंसारी, घनश्याम प्रसाद, रीतू सिंह, बृन्दा चौधरी, हेमलता गुप्ता, नीलम चौधरी, उम्मे कुलसुम, जय नारायण सिंह, गिरीश पटेल, गोरख राय , यशवंत कुमार, रामेश्वर सिंह, अजय प्रताप सिंह,आदि रहे।