गतशुक्रवार से उप जिलाधिकारीतमकुही राज के बिरूद्धअधिवक्ताओं का आंदोलन तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा
Garun news-कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील में न्याय कार्य से विरत होकर सोमवार के दिन भी बार एसोसिएशन के आव्हान पर अधिवक्तागण न्यायीक कार्य छोड़कर उप जिला अधिकारी ऋषभदेव राज पुंडीर के खिलाफ अमर्यादित व्यवहार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम वकीलों और बादकारियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं उन्हें चैंबर से बाहर निकलते ही शिकायती पत्रों को फाड़ देते हैं एसडीएम के व्यवहार से डर कर पीड़ित अपनी शिकायत लेकर उनके चेंबर में जाने से भी कतरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कुशीनगर की बेटी यूक्रेन युद्ध के बीच संघर्ष कर बनीं डॉक्टर,पहली कोशिश में MCI परीक्षा की उत्तीर्ण
बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होता तब तक न्याय कार्य का बहिष्कार और धरना जारी रहेगा। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष अशोक राय अजय राय दीपक पांडे अमरनाथ सिंह राधेश्याम सिंह घनश्याम कुशवाहा राम प्रवेश सिंह अवनीश मिश्रा सुग्रीव गुप्ता अखिलेश पति तिवारी संजय गुप्ता सूर्यनाथ सिंह संदीप निराला शुभम सिंह अशोक पांडे प्रदुमन चौबे रवि सिंह पटेल दुर्गेश तिवारी अखिलेश्वर दुबे आर्यन पांडे मारकंडे वर्मा फारूक अली विजय भारती जगदीश मिश्रा संतोष कारवार हरेंद्र भारती ऋषिकेश तिवारी अजय यादव विभूति यादव इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: लुंगिये बिछाई दिहीं का.. pawan singh शादी की रात खटिया देख भड़कीं प्रीति मौर्या