बार एसोसिएशन तमकुही राज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ
वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने दिलाया नवनिर्वाचित बार काउंसिल को शपथ
पूर्व अध्यक्ष अशोक राय ने निर्वाचित पदाधिकारी को माला पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में सम्मानित किया
garun news : कृष्णा यादव, तमकुही राज /कुशीनगर। स्थानीय तहसील परिसर में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन तमकुहीराज के पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार के दिन संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पूर्व विधायक जगदीश मिश्रा उर्फ बाल्टी बाबा विशिष्ट अतिथि अपना दल (एस) प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद पटेल पूर्व विधायक राज्य मंत्री डॉ पीके राय पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता की गरमाबाई उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जिला एक उत्पाद इंस्टॉल का महाकुंभ मेला में किया निरीक्षण

नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार राय द्वारा माला पहनकर स्वागत किया गया तथा वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद पटेल ने बार बेंच की समन्वय को बरकरार रखते हुए बादकारियों को न्याय दिलाने में नई कार्यकारिणी का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को यूपीएग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के अध्यक्ष जगदीश मिश्र बाल्टी बाबा ने संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारणी को नए वर्ष में शुभकामना व्यक्ति की तथा बादकारियों को न्याय दिलाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की तथा कहा कि बार बैन्च का समन्वय हमेशा स्थापित रहना चाहिए ।ज्यादा से ज्यादा लोगों को न्याय मिले न्यायालय में ज्यादा दिनों से लंबित मुकदमों की पैरवी को सरल बनाकर त्वरत न्याय दिलाने की दिशा में बार बेंच को प्रयासरत होना चाहिए।
इस समारोह को विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू पूर्व विधायक डॉक्टर पी के राय अपना दल एस के प्रदेश पदाधिकारी अरविंद पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।
शपथ ग्रहण समारोह की अधिकता वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद पाठक ने किया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग तथा अधिवक्ता गण व बादकारी तथा तहसील प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :जन समस्याओं के समाधान का सुगम रास्ता संपूर्ण तहसील समाधान दिवस