Bhojpuri song: त्योहारों के टाइम में भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव एक के बाद एक सुपर हिट गाने लेकर आ रहे हैं कुछ दिन पहले ही खेसारी लाल यादव का चुम्मा चुम्मा गाना रिलीज हुआ था जो यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है इसके बाद खेसारी लाल यादव साड़ी के प्लेट एल्बम लेकर आए जिस गाने का नाम है एका करेलू खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस गाने को शेयर किया है और रिलीज होने की जानकारी दी है खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है इस गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पा राज के साथ मिलकर के गाया है
यह भी पढ़ें: Pawan Singh Birthday पवन सिंह के बर्थडे पर रोमांटिक हुई पत्नी ज्योति सिंह क्या खत्म हो गया इनका ब्रेकअप
खेसारी लाल यादव ने अपनी बेहतरीन आवाज से एका करेलू गाने को बहुत ही बेहतरीन बनाया है वहीं उन्होंने अपने लाजवाब डांस से इस गाने को और जबरदस्त बना दिया है देखने वाले यूजर्स ने कहा कि इस गाने को नंबर वन पर ट्रेन करवाएंगे इस गाने के बोल को विकास भारती ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा का है इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं नीतिका भारद्वाज भी इस गाने में है इस गाने को रिलीज होने के बाद देखने वाले यूजर्स में अपनी अलग-अलग तरह की रिएक्शन लिखना चालू कर दिए हैं एक यूजर्स में इस गाने की कमेंट में लिखा कि खेसारी भैया के इस गाने को नंबर 1 पर ट्रेन करवाएंगे और दूसरे यूजर्स ने यह लिखा कि खेसारी लाल यादव के बिना भोजपुरी इंडस्ट्री ही अधूरी है
यह भी पढ़ें: Bhojpuri hot video: आम्रपाली की गदराई जवानी देख निरहुआ हुए पागल