Garun News- कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा पारसा उर्फ सिरसिया विकासखंड सेवरही निवासी दीपक पुत्र विनोद गुप्ता का स्पोर्ट्स कॉलेज देवरिया के लिए चयन हुआ है। प्रारंभिक चयन स्टेडियम कुशीनगर तथा ट्रायल मंडल स्तर गोरखपुर में हुआ है। कौशल दक्षता प्रतिभा अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए स्टेट लेवल के खेल कैंप कानपुर में चयन प्रक्रिया के दौरान 49 वन रैंक प्राप्त कर बैटिंग मैन में चैन हुआ है तथा देवरिया हॉस्टल स्पोर्ट्स कॉलेज मैं प्रशिक्षण के लिए उत्तर प्रदेश स्तर पर चयन होने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ उदय नारायण गुप्ता तमकुही राज के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी भीम प्रसाद गुप्ता अंकुल पटेल बलिराम निषाद अजय राजा बाबू शैलेश नागेंद्र गुप्ता हरिकेश विशाल पटेल प्रिंस पटेल इत्यादि लोगों ने बधाई दी है।
क्रिकेट हॉस्टल – 15 वर्षीय बैटमेंन में दीपक का हुआ चयन
