Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर। विधानसभा तमकुही राज के गडहिया चिंतामणि मैं तहसील तमकुही राज प्रशासन के द्वारा एक आदेश किया गया है जिसमें रास्ते की जमीन में मस्जिद बने होने की बात कही गई है तथा 8 अप्रैल तक का समय हटाने के लिए दिया गया है इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के तमकुही राज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि मस्जिद पहले से बनी हुई है और पहले से ही रास्ता भी चल रहा है रास्ता कहीं से भी बाधित नहीं है फिर भी जानबूझकर एक वर्ग विशेष की भावनाओं को आहत करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
सड़क के किनारे सड़क के नंबर में बहुत से मंदिर मस्जिद बने हैं जो आज भी विद्यमान है अगर इस नियम का पालन किया गया तो सड़कों के नंबर में बने बहुत से मंदिर मस्जिद भी हटाए जाने पड़ेंगे कुशीनगर जनपद सहित तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनी रहे इसके लिए उदय नारायण गुप्ता ने जिलाधिकारी कुशीनगर से अपील किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर इस तरह के कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।