बार बेंच का गतिरोध होगा समाप्त न्यायिक प्रक्रिया बनेगी सरल एवं सुलभ वादकारियो में जागी किरण कि आश
अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के निर्णय का
किया स्वागत स्थापित होगा बार बेंच का समन्वय
कृष्णा यादव- तमकुही राज/ कुशीनगर। राजस्व न्यायालय तमकुही राज मे बार बेंच के तालमेल को लेकर बार-बार गतिरोध उत्पन्न होने के कारण बदकारियों को न्याय मिलने में लंबा समय लगता है। न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाते हुए जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज ने तमकुही राय राजस्व न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी के पद पर रामवीर सिंह का नई तैनाती किया है। यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर की गई है नव नियुक्त उप जिलाधिकारी न्यायिक रामवीर सिंह ने शनिवार सुबह 10 बजे अपना कार्यभार ग्रहण किया है।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत उप जिला अधिकारी न्यायिक रामवीर सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बार और बेंच की बेहतर सामंजस स्थापित करना है।
यह भी पढ़ें: उप जिलाधिकारी तमकुहीराज से मिलकर समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने अमन चैन शांति के लिए ज्ञापन सौपा
साथ ही लंबित मामलों का निपटारा कर फरियादियों को न्याय दिलाना है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने कहा कि यह नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्तमान में तमकुही राज के उप जिलाधिकारी
तथा अधिवक्ताओं के बीच चल रहे खीचतान को देखते हुए जिलाधिकारी का यह फैसला सराहनीय कदम है जिससे वादकारिर्यों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। इस नियुक्ति से न्यायिक कार्यों के सुचारू रूप संचालन की उम्मीद है। उप जिलाधिकारी न्यायिक रामवीर सिंह ने अधिवक्ताओं से नियमानुसार मामले के निपटारे में सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़ें: तहसीलदार तमकुही राज का गैर जनपद स्थानांतरण