आए दिन पत्रकारों की हत्या के डर से समाजसेवी एवं पत्रकार अब आश्रमों में पहुंचकर सिद्ध गुरु पुरुषों की आशीर्वाद लेने में जुटे

समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के चरणों में माथा टेक कर प्राप्त किया आशीर्वाद

समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के चरणों में माथा टेक कर प्राप्त किया आशीर्वाद

Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज। कुशीनगर। स्थानीय क्षेत्र तमकुहीराज तहसील के अंर्तगत मठिया श्रीराम निवासी तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भिन्न भिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजसेवी व पत्रकार डॉ मोहन तिवारी ने मंगलवार को देर शाम सुप्रसिद्ध दिल्ली एनसीआर फरीदाबाद के सिद्धदाता आश्रम पहुंचे और स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री तिवारी ने कहा कि यहां आकर मुझे एक नया लक्ष्य प्राप्त हुआ है और मैं अपने शुभचिनक्तो के सहयोग व आशीर्वाद से आज मैं समाजिक कार्यों को और मजबूती से कर पाता हूं श्री तिवारी ने आश्रम के अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर उनका अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें: होलिका दहन आज 13 मार्च को ही मनाया जाएगा

स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने भी समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी को अपना आशिर्वाद दिया, निरंतर सामाजिक कार्यों को करने के प्रेणना दी और भविष्य के लिए शुभकामना दिया। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने माथा टेककर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य से आशीर्वाद लेकर कहा की ऐसे गुरु की चरणों में माथा टेकना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होने कहा की ब्राह्मण कुल में जन्म लेने के बाद,घर परिवार में सिखाया जाता है की गुरु के पैरो में माथा टेकर आशिर्वाद लेना चाहिए। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की आश्रम के अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज का करना स्पर्श कर आशीर्वाद लेना और उनका आशिर्वाद देना बहुत बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें: उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज द्वारा थाना सेवरही पर आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *