मरीजों में नीमा संस्था के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप एवं पोषाहार का वितरण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित

मरीजों में नीमा संस्था के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप एवं पोषाहार का वितरण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित
  • निशुल्क चिकित्सा का सैकड़ो मरीजों ने उठाया लाभ सबका हुआ इलाज व सबको मिला पोषाहारराज्य पिछड़ा आयोग सदस्य एवं सीएमओ कुशीनगर के सानिध्य में सैकड़ो मरीजों का कुशल डॉक्टरों द्वारा किया गया निशुल्क जांच व इलाज

    Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज/ कुशीनगर
    नीमा स्थापना दिवस के अवसर पर नीमा कुशीनगर के तत्वाधान में निशुल्क मैडिकल कैंप ,दवाँ एवं पोषाहार वितरण का कार्यक्रम रविवार के दिन तमकुही राज शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नवागत सी,एम,ओ, डॉ अनूप भास्कर कुशीनगर के साथ जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, के साथ ही मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा आदि लोगों ने उपस्थित मरीजों को संबोधित किया। नीमा संस्था के उद्देश्यों के बारे में संस्था के सचिव डॉक्टर विनोद गुप्ता ने प्रकाश डालते हुए आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में क्षयरोग(टी,बी) मरीज को नीमा कुशीनगर द्वारा गोंद लेकर पोषाहार वितरित किया गया। नीमा कुशीनगर अध्यक्ष डॉक्टर रवि रंजन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। मेडिकल कैंप में 200 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा दी गयी।

    यह भी पढ़ें: तमकुही राज में हनुमान जयंती का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया

    कैंप में निशुल्क शुगर ई,सी,जी, एवं सांस के मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा दी गयी। इस अवसर पर नीमा संरक्षक डॉक्टर एन,बी राय, डॉ अमित राय प्रभारी तमकुहीराज, डॉ जितेंद्र मिश्रा, डॉ एस के दुबे , डॉ सुनील सिंह, डॉ सुनील वर्मा डॉ अरविंद राय, डाँ, बबलू पटेल डा़ँ विनोद पांडे, डॉ पी एल गुप्ता, डाँ रेहान, डाँ जे, खुसरो, डॉ अमित राय, डॉक्टर दिलीप यादव ,डॉक्टर अतिउल्लाह, डॉ भस्वी गुप्ता, डॉ नीतू ,डॉक्टर स्वाति गुप्ता, सीएमओ, डॉ अनूप प्रकाश भास्कर, डीटीओ डॉक्टर एसएन त्रिपाठी, डाँ जनपद डॉक्टर डी,एस वर्मा सहित जनपद से आए अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: क्षत्रिय समाज ने राणा सांगा की मनाई गई जयंती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *