Garun News-कृष्णायादव तमकुही राज/ कुशीनगर। रमजान का महीना इबादत कुरान पारायण दान धर्म समाज के गरीब और जरूरतमंदों के साथ हमदर्दी करने का महीना है । रमजान में रोजा इफ्तार जैसे पवित्र उपासना शुरू है शुक्रवार के दिन तमकुही राज जमा मस्जिद में बड़ी संख्या में पवित्र रोजा के महीना मेंरोजदारो ने नमाज अदा की तथा एक दूसरे से गले मिलकर दुआएं बाटी। इस अवसर पर क्षेत्र के समाजवादी नेता एवं समाजवादी विचारक एवं चिंतक मधुर श्याम राय ने सभी रोजगारों से मिलकर नमाज के बाद रमजान की मुबारकबाद दिया तथा एक दूसरे से गले मिले तमकुही राज में ऐतिहासिक जामा मस्जिद स्थित है
यह भी पढ़ें: विधानसभा तमकुही राज समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न उदय नारायण गुप्ता ने पार्टी के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया
जहां पर रमजान के महीने ही नहीं प्रत्येक शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग यहां उजू करते तथा नमाज पढ़ते हैं। यहां मस्जिद के अंदर पर्दा नसीम बाबा मस्तान शुक्र अल्लाह का मजार भी स्थित है जहां पर बड़ी संख्या में लोग चादरपोशी करते हैं तथा अपनी मन्नत मांगते हैं। इस जमा मस्जिद क्या दूर-दूर से लो यहां आते हैं और बाबा के दरबार में मन्नत मांगते हैं। बाबा सबकी मुरादे पूरी करते हैं रमजान के पवित्र महीने में यहां लोगों का आना-जाना शुरू है।
यह भी पढ़ें; बिहार से मेरा पुराना लगाव है 5 दिन की कथा मे जाने का अवसर मिला जिसको लेकर मन में खुशी है- बाबा बागेश्वर धाम