झांकियां सजाकर हाथी घोड़े डीजे नगाड़े ध्वनि विस्तारण यंत्र के साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ ने लगाई जय श्री राम की नारा
महाबली की जयंती पर श्रद्धालुओं की भीड़ सर पर टोपी हाथ में झंडा गेरुआ वस्त्र पहने झांकियां के आगे चल रहे नौजवान आकर्षण का केंद्र रहे
GarunNews-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ शनिवार के दिन भव्य झांकी निकालकर जुलूस के रूप में पथ संचालन नगर की सड़कों पर शोभामान रूप में नगर की शोभा बढ़ाती रही भारी जुलूस के साथ बालाजी के भक्त नर और नारी बड़ी संख्या में हनुमान जयंती के अवसर पर गगन भेदी जयकारा लगाते एक साथ चल रहे थे नगर का वातावरण जय श्री राम के नारों से गूजयमान था तथा हनुमान जयंती की शोभा बढ़ा रहा था। हर साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है मान्यता है कि बजरंगबली आज भी पर्वतों पर सशरीर विराजमान है, इसलिए उनके भक्त इस दिन विशेष उपाय करते हैं ताकि हनुमान जी की कृपा जीवन भर बनी रहे। हनुमान जयंती एक हिंदू पर्व है जो हिंदू देवता हनुमान के जन्म के उपलक्ष में मनाया जाता है। उत्तर भारत में अधिकांश क्षेत्र मे चैत्र मास की पूर्णिमा को बनाया जाता है इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था यह माना जाता है।
यह भी पढ़ें: क्षत्रिय समाज ने राणा सांगा की मनाई गई जयंती
हनुमान जयंती के अवसर पर तमकुही राज कोईन्दी ,भटवालिया, बिशनपुरा, हरिहरपुर व गाज़ीपुर से झांकियां निकाली गई तथा तमकुही राज में एक साथ सम्मिलित होकर इस पर्व को और भी आकर्षक बना दिया। पूरी जुलूस बाजार भ्रमण करते हुए हरिहरपुर पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन किया तथा वहां से तरया
मोड़ स्थित राम जानकी मंदिर पर एकत्र होकर हनुमान जी की महा आरती में सभी लोग सम्मिलित हुए वहां पर कोईन्दी गोसाई पट्टी के ग्रामीण श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सभी जगह से आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता की देखरेख में किया गया सभी श्रद्धालु प्रसाद लेकर अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़े स्तर पर पुलिस बल तैनात किया गया था शांति प्रिय वातावरण में सकुशल महावीर जयंती का आयोजन संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें: न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न