नगर पंचायत तमकुही ब्लॉक सभागार तथा भटवालिया आरा मशीन के सामने स्थित भवन व सेवड़ी में निर्गुणानायक भवन में आयोजित है होली मिलन कार्यक्रम
कृष्णा यादव /तमकुहीराज
रंगों की त्यौहार में होली मिलन समारोह का आयोजन आज रविवार के दिन तमकुही राज व सेवरही में अलग-अलग आयोजित है। तमकुही राज ब्लॉक सभागार में पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ विजय कुमार राय के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में तहसील क्षेत्र के पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दिन के 11 बजे से पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता संवाद के साथ ही रंगों का साराबोर होली मिलन कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है जिसमें सभी पत्रकार आमंत्रित हैं। भटवालिया स्थित आरा मशीन के सामने युवाओं द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा प्रतिभाग करेंगे।
नगर पंचायत सेवरही स्थित पुलिस चौकी के निकट निर्गुणायत भवन बाबा कटरा में सायं 4 बजे से होली महापर्व के पूर्व संध्या पर होली मिलन,सहभोज एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज ।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता ने बताया कि समाज में भाईचारा व समरसता के भाव के साथ इस महापर्व को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के प्रयास के क्रम में यह आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें: पटरी व्यवसाईयों पर चला पुलिस का डंडा कोर्ट ने नोटिस थमाया सभी व्यापारी हलकान
जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा मा०संगम लाल गुप्ता व अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल जी करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश उपाध्यक्ष वैश्य समाज हरेन्द्र जायसवाल,तमकुही राज नगर पंचायत अध्यक्ष जे पी गुप्ता, मद्धेशिया वैश्य महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष मायाशंकर निर्गुणायत,भाजपा मंडल अध्यक्ष तमकुही मुन्नू मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सिसवा नाहर संजय राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमवा दिगर आनन्द मिश्र,भाजपा मंडल अध्यक्ष सेव रही रमेश व्याहुत, आदि के साथ सभी समाज के प्रतिनिधि, समाजसेवी,एवं जन प्रतिनिधियों का महापर्व पर होली मिलन समारोह में एक साथ महासंगम हो रहा है।
आयोजन संजय गुप्ता ने ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी नगर व क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने की अपील किया।
यह भी पढ़ें: विधानसभा तमकुही राज समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न उदय नारायण गुप्ता ने पार्टी के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया