तमकुही राज थाना क्षेत्र के लतवा मुरलीधर मे बेटे की हत्यारों की गिरफ्तारी मांग को लेकर मां ने किया अंशन -धरना जारी

तमकुही राज थाना क्षेत्र के लतवा मुरलीधर मे बेटे की हत्यारों की गिरफ्तारी मांग को लेकर मां ने किया अंशन -धरना जारी

हल्की बारिश में मां ने अपने दो बेटियों को लेकर गांव की चौराहे पर अनशन पर बैठी प्रशासन मौन

GarunNews-कृष्णा यादव तमकुही राज’ कुशीनगर। तमकुही राज में बेटे की चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई की मां को उठाना पड़ा न्याय के लिए अगला कदम। माँ मंजू देवी बृहस्पतिवार के दिन अपने गांव लतवा मुरलीधर के चौराहे पर अपने दो बेटियों के साथ बेटे की हत्या में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अनशन पर बैठ गई है वजह है कि उनके बेटे अमित राय की हत्या के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस अभी तक किसी को नहीं पकड़ सकी है।
पीड़िता मंजू देवी का आरोप है कि 19 मार्च को गांव के कुछ लोगों ने उनके बेटे अमित राय को बे रहमी से पीटा था हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन 20 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 21 मार्च को लोगों ने अंतिम संस्कार करने के बजाय हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था तथा साफ कह दिया था कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा ,22 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ तब कहीं जाकर बेटे की अंत्येष्टि हुई। मां ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर 10 अप्रैल तक आरोपी नहीं पकड़े गए तो हुई बेटे की चिता के पास शमशान में धरना देंगीं, इसके लिए उन्होंने एसडीएम ,सीओ ,और तमकुही राज थानाध्यक्ष को पत्र भी सौपा था।

यह भी पढ़ें: तमकुही राज सलेमगढ़ दर्जी टोला एसडीम की शादी में लखनऊ से हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात क्षेत्र में चर्चा का विषय

परंतु गिरफ्तारी नहीं हो पाई बृहस्पतिवार के दिन आंधी पानी हल्की बरसात के कारण श्मशान में धरना न देकर के गांव के चौराहे पर मंजू देवी ने अपने दो लड़कियों के साथ अनशन पर बैठ गई हैं। प्रशासन की सूचना देने के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई न होना संदेह के घेरे में रखता हुआ नजर आ रहा है कि ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन मौन है हल्के बारिश में भीग करके मां बेटियां तथा गांव के लोग अनशन पर बैठे हुए हैं तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। बताया जाता है कि मौत के बाद मंजू देवी और उनकी बेटियों पर सुलह के लिए दवा बनाया जा रहा है लेकिन माँ ने अगला कदम उठाते हुए गांव के लोगों के सहयोग से गिरफ्तारी की मांग पर पड़ी हुई है धरना अनशन जारी है।

यह भी पढ़ें: पुलिस एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवानों ने की सीमा पर जॉइंट पेट्रोलिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *