पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण के नाम पर गरीबों के घरों पर चलाए जा रहे हैं बुलडोजर

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण के नाम पर गरीबों के घरों पर चलाए जा रहे हैं बुलडोजर

मानक का ख्याल नहीं रखते हुए मनमानी ढंग से भूमि चिन्हित कर जबरदस्ती तोड़े जा रहे हैं घर ,सामान निकालने का भी नहीं दे रहे हैं मौका एक मोटरसाइकिल छत के नीचे दबी होने की सूचना

जिला परिषद की सड़क के मध्य बिंदु को नजरअंदाज कर सड़क बनाने में एक तरफा हो रही है कार्रवाई

Garun News- आशुतोष मिश्रा लतवा चट्टी( कुशीनगर)। तमकुही राज से सलेमपुर मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है तमकुही राज स्थित ओवरफ्लाई के पास से शुन्य पॉइंट से शुरू होने वाली सड़क निर्माण कार्य में पी डब्लू डी सड़क के मध्य बिंदु को मानक न मानते हुए मनमानी ढंग से सड़क के पूर्व तरफ निशान लगाकर बिना मुआवजा दिए मकान को तोड़ने और धमकाने की कार्रवाई एन एच आई 727बी के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा करते हुए जबरदस्ती मकान बुलडोजर लगाकर तोडा़ जा रहा है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने शिकायत करते हुए कहा है कि मेरा घर गाजीपुर स्थित रामू टोला सड़क के किनारे है बना है जो आवासीय मकान के रूप में है इस मकान को तोड़ने के लिए एक सड़क विभाग के कर्मचारी पोपलीन बुलडोजर लेकर पहुंच गए बरामदे में रखा मोटरसाइकिल को भी निकालने नहीं दिए तथा बारिश हो रही थी उस बारिश में घर को धवस्त कर दिया जिसमें हमारा सारा सामान दब गया है। वही सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों का कहना है कि मकान खाली करने के लिए नोटिस दी गई है मकान का मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है परंतु सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न होने के कारण मकान को ध्वस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: संविलयन विद्यालय मुंडेरा रतनपट्टी में वन महोत्सव 2025 के अंतर्गत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का आयोजन

गाजीपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि इंटरमीडिएट कॉलेज गाजीपुर के पास सब का मकान का मुआवजा मिल गया है परंतु हमारे मकान का मुवाजा की भुगतान नहीं हुआ है इस मकान को तोड़ने के लिए बार-बार धमकाया जा रहा है। मनमानी ढंग से अभि ग्रहण की कार्रवाई के दौरान संबंधित कर्मचारियों के द्वारा भूमि और मकान का अभि ग्रहण किया गया है यह आरोप आमजन की तरफ से लगाया जा रह है यह भी बताया जा रहा है कि अभि ग्रहण के दौरान प्रथम चिन्हित जगह के बाद में पिलर लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है जो पहले मानक के विपरीत है बाद में अभिग्रहण करवाई के मध्दे नजर अभिग्रहित जमीनों और मकान का मुआवजा नहीं बनाया गया है सड़क प्राधिकरण कार्य में लगे अधिकारियों के द्वारा मकान नाप कर निशान लगाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है आम जनता ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री तथा सड़क प्राधिकरण निर्माण कार्य में लगे अधिकारी तथा जनपद की सड़क निर्माण में लगे उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल समाधान की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *