Garun News- कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। फाजिलनगर एवं तमकुही राज में सांसद विकास निधि के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास शनिवार के दिन शहनाई मैरिज हॉल तमकुही राज में देवरिया लोकसभा के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी के द्वारा 3 करोड़ 40 लख रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का एक आयोजन आयोजित कर शुभारंभ किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद देवरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा भारतवर्ष में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है विभिन्न परियोजनाओं का उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रवेक्षण में योजनाएं फलीभूत हो रही हैं देवरिया लोकसभा के फाजिलनगर एवं तमकुही राज विधानसभा में सांसद विकास निधि के द्वारा 3 करोड़ 40 लख रुपए की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है अन्य परियोजनाएं भी जल्द शुरू की जाएगी विकास की दिशा में धन आडे नहीं आएगा, जनता की सुख सुविधा के लिए डबल इंजन की सरकार रात दिन कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण के नाम पर गरीबों के घरों पर चलाए जा रहे हैं बुलडोजर
तमकुही राज के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर असीम राय ने कहा कि सांसद जी के सानिध्य में रहकर उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित परियोजनाओं का समय से संपन्न कराने के लिए तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र में तथा नगर पंचायत में रात दिन एक करके कार्य चल रहा है विकास धरातल पर दिखाई दे रही है पार्वती सरकारों में इस प्रकार का विकास कभी नहीं हुआ था। प्रदेश और देश की सरकार गरीब कल्याण योजनाओं के प्रति उत्तरदाई है तथा समय से इसका करवाने करने में अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है तथा इस पर नजर रखी जा रही है । इस कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष देवरिया लोकसभा के प्रभारी जेपी साहब पूर्व जिला अध्यक्ष कुशीनगर प्रेमचंद मिश्रा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय थाना दिनेश संबोधित किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता, सभी मंडल अध्यक्ष पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें: नव नियुक्त उप जिलाधिकारी आकांक्षा मिश्रा ने तमकुही राज का पदभार ग्रहण किया