राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने सीतापुर के दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनो से की मुलाकात

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने सीतापुर के दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनो से की मुलाकात

पत्रकार हत्याकांड से उत्तर प्रदेश पत्रकारों में आक्रोश पत्रकार संगठनों ने पत्रकार सुरक्षा की तथा हत्यारों की गिरफ्तारी कि प्रत्येक जनपद में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांग कर रहा है

कृष्णा यादव/ तमकुहीराज

सीतापुर महोली के दैनिक जागरण अखबार से निर्भीक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की 8 मार्च 2025 को गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा इस घटना की घोर निंदा करते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उक्त मामले में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है । इसी के साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने महोली पहुंचकर दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनो को ढांढस बंधाया । साथ ही उन्होने कहा कि दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों को किसी भी हालत में सख्त से सख्त सजा दिलाने का कार्य करेंगे करेंगे । भले ही उन्हें इसकी कोई भी कीमत ही क्यों ना चुकानी पड़े। साथ ही उन्होने बताया कि संगठन लगातार सरकार से दिवंगत पत्रकार के परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा दिलाने , परिजनो की सुरक्षा, किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने के लिए संगठन लगातार सरकार से मांग कर रहा है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपे जा रहे है।

यह भी पढ़ें: विधायक और भाजपा नेता में विवाद तमकुही राज में राजनीति का दुःखद अध्याय की शुरुआत

परिजनों से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने पत्रकार राघवेंद्र के परिजनों को संगठन की तरफ से सहयोग राशि भी प्रदान की । इसके पश्चात देवेंद्र मिश्रा ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया जहां पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी महोली से देवेंद्र मिश्रा ने सारा घटना क्रम समझा साथ ही क्षेत्राधिकारी से इस मामले में शीघ्र एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने की बात भी उन्होंने कही। इसके बाद देवेंद्र मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा एवं पत्रकार राघवेंद्र के 6 हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त धाराओं मे जेल भेजने की मांग की
। वहीं जिलाधिकारी ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि राघवेंद्र के हत्यारे जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होगे एवं इन अपराधियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान ,लखनऊ, सीतापुर , लखीमपुर, शाहजहांपुर से संगठन के सैकड़ों की संख्या मे पत्रकार अध्यक्ष के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में संपन्न प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिला ट्रैकसूट व कॉलेज बैग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *