Garun News – कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। महाकुंभ मेला प्रयागराज संगम स्नान के बाद घर वापसी कर रही एक महिला का खो जाने का समाचार प्रकाश में आया है परिजन खोज खोज के परेशान हो गए हैं।परिजनों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन की बोगी में नहीं मिली जगह स्टेशन पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब
मिली जानकारी के अनुसार तमकुही राज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा डूभा नावका टोला निवासी अनिल पटेल की पत्नी उषा देवी बिगर 27 जनवरी को घर से कुछ लोगों के साथ इलाहाबाद स्नान करने के लिए गई तथा 29 जनवरी को पवित्र संगम में स्नान किया स्नान ध्यान पूजा पाठ के बाद घर लौटते समय भारी भीड़ के कारण रास्ते में खो गई है। वह अपने घर का पता जानती है। लेकिन बता नहीं पाई है जिसके कारण सूचना परिजनों तक नहीं पहुंच पा रही है।ऐसी स्थिति में परिजनों में अपना मोबाइल नंबर देते हुए 8400637384 दिया है तथा प्रशासन से सहायता की मांग की है।
वही बिछड़ने के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों ने अगर किसी व्यक्ति को यह महिला मिलती है तो तमकुही राज थाने पर सूचना भेजने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर बांसी नदी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़