मौनी अमावस्या पर बांसी नदी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नगर पंचायत सेवरही परिक्षेत्र बांसी नदी तट शिवा घाट पर मौनी अमावस्या पर यूपी बिहार के बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान कर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर दान पुण्य किया।

Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज,कुशीनगर
।नगर पंचायत सेवरही परिक्षेत्र बांसी नदी तट शिवा घाट पर मौनी अमावस्या पर यूपी बिहार के बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान कर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर दान पुण्य किया।
29 जनवरी मंगलवार को बिहार एवं आस पास के कई जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ घाट परिक्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा रहा कड़क ठण्ड को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनिया जायसवाल द्वारा घाट की सफाई, महिला कपड़ा चेन्जिंग रुम व जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गयी थी तो वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल सभासद गण व कर्मचारी साथियों के साथ दुसरे दिन भी अच्छी व्यवस्था देने के क्रम में लगे रहे।

यह भी पढ़ें:parbhas The Raja Saab Postponed: राजा साब बने दिखे प्रभास जल्द ही इस तारीख को होने वाली है फिल्म रिलीज

सुरक्षा के निमित्त कोई घटना घटित न हो सुगमता से सभी श्रद्धालु स्नान कर सके थाना प्रभारी धीरेन्द्र राय,कस्बा चौंकी प्रभारी संदीप वर्मा हर चौक चौराहों व घाट पर महिला पुरुष पुलिस फोर्स तैनात कर निगरानी करते रहे।सभी श्रद्धालु घाट की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। गौरी घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ ने आस्था के पर्व मौनी अमावस के अवसर पर डुबकी लगाई तथा इस परंपरागत त्यौहार को बड़े ही उत्साह पूर्वक गंगा नदी में स्नान ध्यान दान करके मनाया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Promo: ईशा सिंह के तेवर देखकर अविनाश हो गए हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *