बी आर एम स्कूल इस वर्ष भी धूमधाम से मनाएगा अपना वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस
garun news : अखिलेश कुमार द्विवेदी,सलेमगढ़/ कुशीनगर। सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा सलेमगढ़ बाजार में शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक अलग ही पहचान बनाने वाला बी आर एम स्कूल इस वर्ष भी अपना वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाने व सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें : कुंभ मेला प्रयागराज स्नान करने गयी तमकुही राज की महिला रास्ते में खो गयी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
आज 31 जनवरी दिन शुक्रवार को बी आर एम स्कूल के मीटिंग हॉल में पत्रकारों से रूबरू वार्ता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राजन कुमार मिश्रा व आजीवन सुझाव समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक श्रीराम इकबाली राय ने संयुक्त मिडिया कर्मियों से मिलकर बताया की इस वर्ष भी हम अपने विद्यालय का दसवां वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस 7 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रात 9 बजे से अपने विद्यालय के प्रांगण में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें हमारे विद्यालय परिवार के बच्चे ही नहीं अन्य विद्यालयों से भी बच्चे आकर पुर्व निर्धारित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर और अपनी प्रतिभा को उजागर करे का मौका बिना भेदभाव से किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी सफलता प्राप्त बच्चों को विद्यालय परिवार आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत करेगा। हमने नृत्य, गायन, पेंटिंग, भाला क्षेपण, गोला क्षेपण, तीन पैरी दौड़, बास्केटबॉल, शतरंज, कैरम, लांग जंप, हाई जंप, स्लो साइकिल रेस,100 मीटर रेस, मार्बल व स्पून रेस, फुटबाल, वालीबाल प्रतियोगिता सहीत बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित करके मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यालय से आकर दिन में 1 से 3 बजे तक फॉर्म लेकर जमा कर दें। ताकि समय से आकर प्रतिभाग कर सकें। अभिभावकों व हमारे शुभचिंतकों से भी निवेदन है कि आप विद्यालय परिसर में आकर कार्यक्रम को देखें व होनहार विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करें। कल को यही बच्चे आगे की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने क्षेत्र ही नहीं जिले का भी नाम रौशन करेंगे।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दिलीप कुमार राय ने कहा कि 7 फरवरी को इच्छुक बच्चों का नामांकन भी निःशुल्क किया जाएगा। इस जानकारी को मिडिया से आए हुए पत्रकार बंधु इस कार्यक्रम को प्रसारित करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे आकर लाभ उठाएं। हम भी सबको सोशल मीडिया व कार्ड से आमंत्रित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिंदुस्तान पेट्रोल पंप तमकुही राज में जिलाधिकारी की आदेश के बाद भी बिना हेलमेट व्यक्तियों को दिया जा रहा है पेट्रोल