garun news : अहमद हुसैन, कुशीनगर। कुशीनगर जिले के जटहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्नहा मिश्र गांव के ही कुछ समुदाय विशेष की महिलाओ द्वारा घर के सामने बनी सरकारी नाली को भर के अवैध रुप से पानी को रोक दिया गया हैं ।
यह भी पढ़ें : parbhas The Raja Saab Postponed: राजा साब बने दिखे प्रभास जल्द ही इस तारीख को होने वाली है फिल्म रिलीज

जिससे लगभग गाँव के आधा दर्जन लोग परेशान हैं । सरकारी नाली अवरुद्ध किए जाने से सबसे ज्यादा परेशान रामदास कुशवाहा ,प्रकाश चौधरी ,सोहन ,नसरुल्लाह, आशिक अंसारी ,तुलाही ,मोहम्मद अंसारी ,रिजवान आदि लोग ने मौके पर पहुंचे हमारे संवाददाता को बताया कि नाली अवरुद्ध होने के कारण बदबू से हम लोग काफी परेशान हैं। तथा संक्रमण फैलने की आशंका से चिंतित है । हम लोगों के द्वारा ग्राम प्रधान शहाबुद्दीन अंसारी को भी सूचना दिया गया है पर कोई कार्यवाही अब तक नही हुई हैं जिसको लेकर गाँव वाले मजबुर हो गए हैं।
अगर समय रहते नाली अतिक्रमण मुक्त नहीं होता है तो मजबूर होकर हम सभी ग्रामवासी आंदोलन करने पर विवस हो जाएंगे।
जिसकी सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान तथा अतिक्रमणकारी महिलाओं की होगी। ग्रामीणों ने अपनी बात को मीडीया के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए रखा है। गांव के लोगो ने कहा कि जब सरकार कार्यवाही करती हैं तो लोग बोलते हैं की सिर्फ एक समुदाय को लेकर एक्शन होता हैं। अब बताइये इस तरह के हरकत पर आप क्या कहेंगे ?
अब देखना यह है कि दबंग महिलाओं के खिलाफ उच्च अधिकारी के द्वारा कब करवाई होता है और नाली कब तक अतिक्रमण मुक्त होता है ?
यह भी पढ़ें : Bhojpuri song: पवन सिंह और कल्पना का आरा के ओठलाली गाने में यूट्यूब पर किया बवाल