28 मार्च को जुम्मा की नमाज के बाद गड़हिया चिंतामन मस्जिद प्रकरण पर वार्ता के लिए तहसीलदार तमकुही से मिलेगा समाजवादी डेलिगेशन

तमकुही राज में गंगा जमुनी तहजीब के लिए अलगाव वादियों के विरुद्ध जरूरत पड़ी तो होगा आंदोलन- मधुर श्याम राय

तमकुही राज में गंगा जमुनी तहजीब के लिए अलगाव वादियों के विरुद्ध जरूरत पड़ी तो होगा आंदोलन- मधुर श्याम राय

Garun News कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर

स्थानीय तहसील प्रशासन के द्वारा सेवरही ब्लॉक के गडहिया चिंतामन मे सड़क की भूमि पर बनी मस्जिद का विवाद हल होने का नाम नहीं ले रहा है समाजवादी पार्टी के नेता मधुर श्याम राय ने मस्जिद का मामला उठाते हुए कहा है कि 40 वर्षों से ज्यादा समय से मस्जिद में लोग ईद और जुम्मे की नमाज पढ़ते चले आ रहे हैं, अब तक किसी प्रकार का कोई विवाद यहां नहीं था कुछ सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना वाले लोगों के द्वारा फीका परस्ति की बात करते हुए रास्ते की भूमि से मस्जिद को हटाने के लिए तमकुही राज तहसील प्रशासन में दरखास्त दिया था जिस पर तहसील प्रशासन संज्ञान लेते हुए सड़क से मस्जिद को हटाने के लिए नोटिस चश्मा किया और 8 अप्रैल तक का समय दिया है ।जबकि मस्जिद के बगल से सड़क चल रहा है किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न नहीं है मैं इस संबंध में कहना चाहता हूं

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई तमकुही राज का गठन

कि तमकुही राज में हमेशा गंगा जमुनी की तहजीब के तहत लोग होली भी मनाए हैं और ईद भी मानते हैं यह सौहार्द बना रहे कि हम मंदिर में भी पूजा करें और मस्जिद में भी इबादत करें इस बात को लेकर 28 मार्च को जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद मधुर श्याम राय ने अपील किया है कि सभी समाजवादी पार्टी के साथी तहसील मुख्यालय तमकुहीराज पहुंचकर जिसने नोटिस दिया है उस अधिकारी से वार्ता करेंगे और पूरा प्रयास करेंगे की सौहार्द बना रहे हम मंदिर में भी जाएं और मस्जिद में भी जाएं अपने-अपने धर्म को समय-समय पर मनाते रहे सादियों की परंपरा को कायम रखते हुए नई परंपरा को पनपने न दें ।अगर आवश्यकता पड़ी तो समाजवादी पार्टी के लोग फीका प्रस्ति गतिविधियों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बात होंगे।

यह भी पढ़ें: एन एच 727बी सड़क का आवासीय श्रेणी की भूमि को कृषि दर से दिया जा रहा है मुआवजा किसानों में भारी असंतोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *