Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड सेवरही के ग्राम पंचायत बसडीला गुनाकर मुकुन्दपुर माईनर नहर के पुलिया में मोटर साईकिल सवार लोगों को टकराने से एक व्यक्ति हरिन्द्र शर्मा उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जाता है कि हरिन्द्र शर्मा पुत्र रामजतन शर्मा अपने साथ दुर्गेश शर्मा पुत्र विश्वनाथ शर्मा 45 वर्ष को दवा इलाज कराने के लिए डॉक्टर शशिप्रकाश सिन्हा गोपालगंज बिहार के वहां गये हुए थे। दवा इलाज कराने के उपरांत अपने घर वापसी के दौरान ग्राम पंचायत बसडीला गुनाकर मुकुन्दपुर माईनर नहर की पुलिया से पहले ही यूपी 57 पी 9482 बाजाज डिस्कवर मोटर साईकिल वाहन की अचानक स्पीड बढ़ने के कारण कन्ट्रोल नहीं हो पाई है,
यह भी पढ़ें:मरीजों में नीमा संस्था के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप एवं पोषाहार का वितरण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित
जिसके वजह से गाड़ी पुलिया में टकराते ही गाड़ी पर सवार पीछे बैठे दुर्गेश शर्मा नहर में जा गिरे तथा बाईक चालक भी पुलिया से सटे नहर में गिर गये एवं उनके ऊपर पुलिया का कुछ हिस्सा टुकड़ा गिरने से हरिन्द्र शर्मा नीचे दब गये। जिसके कारण हरिन्द्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई तथा दुर्गेश शर्मा घायल हो गये। किसी ग्रामीण ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी,जिसके उपरांत तमकुहीराज पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
यह भी पढ़ें:तमकुही राज में हनुमान जयंती का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया