New bhojpuri song: ‘आहो राजा ‘ रिलीज़ होते ही पवन सिंह को दर्शना ने दिखाया पुराना अंदाज

Featured Video Play Icon

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपने नए गाने को लेकर चारों तरफ हलचल मचाए हुए हैं कुछ ही टाइम पहले सुपरस्टार पवन सिंह का न्यू सॉन्ग रिलीज हुआ था जिसमें एक्टर्स दर्शना और पवन सिंह का बहुत ही जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रहा है यह गाना एक पेपी डांस नंबर वन है इसमें सुपरस्टार पवन सिंह और एक्टर्स दर्शना का जबर्दस्त अंदाज देखने लायक है

यह भी पढ़े: Bhojpuri hot video: आम्रपाली की गदराई जवानी देख निरहुआ हुए पागल

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ‘आहो राजा’ नया भोजपुरी गाना लेकर अपने दर्शकों के बीच आ गए हैं पवन सिंह का ‘आहो राजा’ भोजपुरी गाना रिलीज होते हैं बवाल मचा दिया है इस गाने में एक्टर्स दर्शना और पवन सिंह बहुत ही धमाकेदार डांस किए हैं रिलीज होने के कुछ ही घंटे में यूट्यूब पर इस गाने को 8 लाख से व्यू ज्यादा व्यू भी मिल चुका है ‘आहो राजा’ भोजपुरी गाना मे पावर स्टार पवन सिंह और दर्शना का इंटेंस केमिस्ट्री देखने को मिल रहा है

यह भी पढ़े:Bhojpuri song: डिंपल सिंह के देख बढ़ी खेसारी की धड़कन , अभी बतिया बा

कुछ ही घंटे में मिला लाखों व्यू

इस भोजपुरी गाने को वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है आहो राजा’ भोजपुरी गाना मे पावर स्टार पवन सिंह ने बहुत ही जबरदस्त आवाज दिया है और अपनी जबरदस्त एनर्जी के साथ इस गाने को उन्होंने बेहतरीन बना दिया है म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा दर्शना दिखाईं दे रही है पवन सिंह अपने नए गाने को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं गाने का बिट्स इतना शानदार है की यह गाना किसी को भी झूमने पर मजबूर कर सकता है

जनती ना पवन पिया एतना सतइबा मेकअप सेकअप खातिर एतना रोवइब त प्रिंस ले ऑर्डर करवईती आहो राजा मांगे ना सेनुरा टिकवइती आहो राजा कबो ना बियाहवा रचइती

यह भी पढ़े:लुंगिये बिछाई दिहीं का.. pawan singh शादी की रात खटिया देख भड़कीं प्रीति मौर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *