अनिल यादव हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने अनिल यादव हत्याकांड का खुलासा किया है,

पुलिस ने अनिल यादव हत्याकांड का खुलासा किया है, प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या..

पुलिस ने अनिल यादव हत्याकांड का खुलासा किया है, प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या..
.
कृष्णा यादव /तमकुहीराज कुशीनगर।
बीते 11 जून को सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया भोकरिया नौका टोला के बड़ी नहर के पीच रोड के किनारे झाड़ी में थाना कसया क्षेत्र ग्राम सभा बतरडेरा निवासी अनिल यादव पुत्र बब्बन यादव की खून से सना लास मिली थी। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। हत्या की घटना में शामिल 3 लोगों समेत एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी की पहचान चौराखास थाना क्षेत्र के सरैया मंहत निवासीगण बालेंद्र यादव, राहुल यादव, बादल यादव, अर्चना यादव के रूप में हुई। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का मामला निकल कर आया है। मृतक अनिल कुमार यादव का अर्चना के साथ लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

यह भी पढ़ें: मंदबुद्धि के व्यक्ति का बैनामा कराना पड़ा क्रेता को भारी धोखाधड़ी का मुकदमा कायम

अर्चना यादव की शादी मार्च 2025 में हो गयी थी। शादी के बाद भी मृतक अनिल यादव लगातार महिला से संबंध रखने हेतु दबाव बनाया जा रहा था। इसी से तंग आकर उसके पति नें अर्चना को उसके मायके लाकर छोड़ दिया गया था। इन्ही सब बातों से क्षुब्ध होकर अर्चना यादव व उसके परिजनों द्वारा मृतक अनिल को फोन कर बुलाया और फावड़े व हेलमेट इत्यादी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: लालू यादव ने मंडल लागू कराने हेतु खुद को कुर्बान किया- चंद्रभूषण सिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *