Garun News – कृष्णा यादव तमकुहीराज/कुशीनगर। नगर पंचायत दुदही स्थित डाक घर में कर्मचारी के अभाव में उपभोक्ता परेशान लयगा रहे डाकघर का चक्कर।डाकघर के अभिकर्ताओं ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर एवं रजिटर्ड डाक से पत्र भेजकर स्थानीय समस्याओं से कराया अवगत।
प्राप्त सूचना के अनुसार डाक कर्मी के स्थानांतरण हो जाने उनके जगह पर अन्य डाक कर्मी के न भेजे जाने से यह सारी समस्याएं उत्पन्न हुई है। भीषण लग्न होने पर उपभोक्ता अपने ही पैसे को निकालने के लिए डाकघर का लगा रहे हैं चक्कर तो वहीं डाकघर अभिकर्ता भारत सरकार वित्त मंत्रालय के नियमानुसार बचत योजना के संग्रह धनराशियों को जमा करने को लेकर परेशान हैं यदि वह समय से जमा नहीं होगा है तो उन्हें विलम्ब शुल्क अपने जेब से भरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के द्वारा नगर पंचायत तमकुहीराज को मिला एक नया टाउन फीडर
इस दौरान डाकघर पर उपस्थित अरूण कुमार अग्रवाल,अजय कुमार,मुन्ना कुमार शाह, रविन्द्र,सोनू,रमजान,हैदर अली, अर्जुन, रामचन्द्र गुप्ता,हरिकेश गुप्ता, विरेन्द्र शर्मा,विजय,रेनू देवी,सरोज देवी, प्रमोद कुमार अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता,महेश,आदि ने अपनी बताया कि हमनें विभाग को पत्र प्रेषित कर शीघ्र समस्या के स्थाई समाधान की मांग किया।
यह भी पढ़ें: गंडक नदी पर फोरलेन सड़क मंजूरी के साथ ही लंबे पुल निर्माण से बेतियां और तमकुही राज की कम होगी दूरी