5 मार्च की शाम 6बजे बागेश्वर धाम के प्रख्यात कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री सेवरही स्थित अजय राय के निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे
पड़ोसी प्रांत गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र स्थित राम जानकी मठ के लिए सुबह 5बजे भोर में सेवरही से सड़क मार्ग से भोरे के लिए प्रस्थान करेंगे
GarunNews-कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जिला स्थित भोरे प्रखंड में 6 मार्च से 10 मार्च तक कथा प्रवचन का आयोजन आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य वक्ता कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हो रहा है। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल एवं लाखों लोगों के रहने के लिए फूस के मकान बनाए गए हैं पंडाल को भव्यता प्रदान करने के लिए हरिद्वार प्रयागराज वाराणसी से कुशल कारीगर आकर यज्ञ कार्यक्रम पर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। बिहार प्रांत में इस कार्यक्रम की चर्चा गोपालगंज सिवान छपरा सारण जिला के अलावा पटना तक धूम मची है बाबा बागेश्वर के अनुयायी और उनके शिष्य बड़ी संख्या में राम जानकी मठ भोरे पहुंचना शुरू कर दिए हैं। कार्यक्रम के अनुसार 5 मार्च की शाम लगभग 6 बजे बागेश्वर धाम के प्रख्यात कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री चार्टर विमान से कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचरेंगे वहां से सड़क मार्ग होकर सेवरही निवासी अजय राय के निवास स्थान पर रात्रि विश्राम करेंगे
यह भी पढ़ें:बहुजन समाज पार्टी का तमकुही राज विधानसभा में गांव चलो अभियान की शुरुआत
कुशीनगर की पावन धरती पर लगभग 9 घंटे का समय बागेश्वर धाम बाबा का व्यतीत होगा अगले 6 मार्च को सुबह भोर में ही गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित राम जानकी मठ के लिए सड़क मार्ग से निकलते हुए गंतव्य स्थान को पहुंचेंगे कथा का रसपान अपने भक्तों को करवाने तथा पर्ची निकलवाने के लिए लगभग ₹25 लाख की भीड़ का आकलन किया गया है। सुरक्षा के दृश्य से पुलिस अधीक्षक गोपालगंज उप पुलिस महानिरीक्षक छपरा जिलाधिकारी गोपालगंज तथा संबंधित अधिकारियों ने प्रवचन स्थल का निरीक्षण कर सारी तैयारियां पूरी करने में लगे हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक गोपालगंज मंगलवार के दिन सेवरही का भी दौड़ा कर सड़क मार्ग का निरीक्षण किया है बाबा बागेश्वर की प्रवचन को सुनने के लिए लोगों में उत्साह और श्रद्धा व्याप्त है बड़ी संख्या में कुशीनगर जनपद से भी सीमावर्ती प्रांत के लोगों को भी पहुंचने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं इस कार्यक्रम का कुशीनगर जनपद तथा गोपालगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी चर्चा है अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है।