Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल कुशीनगर जनपद के मरहूम अध्यक्ष जनाब शुक्ला अंसारी की मौत की खबर सुनने के बाद उनके पैतृक गांव बुधवार के दिन पहुंचकर मरहूम अध्यक्ष के शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा ढाढस बधाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मरहूम परिवार के साथ हमेशा खड़ी है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जल्द ही यहां आने वाले हैं ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें इस दुख की घड़ी में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी पूर्व मंत्री मुनीर आलम राष्ट्रीय सचिव मसूद अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर मरहूम सुकुरल्लाह अंसारी के घर से सेखनिया खुर्द झंगवा में दिन 2 बजे पहुंचे और परजनों सहित सभी लोगों को पार्टी की ओर से संवेदना व्यक्त किया और कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी मरहूम शुकुरुल्लाह अंसारी के परिवार के साथ खड़ी है
यह भी पढ़ें: राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रापए तमकुही राज ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा
और जो भी आवश्यकता परिवार को पड़ेगी उसमें पार्टी खड़ी रहेगी साथ में पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह पूर्व एमएलसी राम अवध यादव विजेंद्र पाल यादव उर्फ बबलू सर्वर आलम जिला उपाध्यक्ष भोला यादव अग्रसेन यादव सुरेंद्र प्रताप यादव दिग्विजय सिंह फिरोज अंसारी देवरिया जिला अध्यक्ष बिहार यादव अशोक कुशवाहा मंजूर हसन अवधेश यादव परिक्रमा यादव उदय नारायण गुप्ता विजय कुशवाहा कैसर जमाल टीटू राजेंद्र पाल निठुरी राजभर रवींद्र वर्मा राम अवध यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव शाहिद लड़ी एक के बदले सत्येंद्र यादव राजेंद्र यादव ओम प्रकाश यादव मुन्ना यादव कासिम अली पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती देवेंद्र यादव शैलेश यादव रमेश यादव राम लखन यादव संतोष यदुवंशी चंद्रजीत यादव मधुर श्याम राय गोरख प्रसाद निषाद सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: बालाजी मंदिर नगर पंचायत तमकुहीराज यशोधारा नगर देख रहा है विकास की राह