समाजवादी पार्टी का क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन

समाजवादी पार्टी का क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन

बिजली कटौती नहरो में पानी परिषदीय विद्यालयों को मर्जर करने की विरोध जैसी 9 सूत्री समस्याओं को लेकर समाजवादियों ने तहसील का घेराव किया तथा उप जिलाधिकारी को ज्ञापनोंसौपा

Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। विधानसभा क्षेत्र 331 तमकुही राज के अंदर बिजली पानी तथा परिषदीय विद्यालयों को मर्जर करने जैसी तमाम समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार के दिन दुदही ब्रह्मस्थान से चिलचिलाती धूप में जुलूस निकालकर पैदल मार्च करते हुए लगभग 3 किलोमीटर दूर तमकुही राज तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर तहसील का घेराव किया तथा 9 सूत्री मांगों से संबंधित पत्रक उप जिलाधिकारी तमकुही राज देकर अविलम्ब समस्याओं के समाधान की मांग किया।
धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ने कहा कि यह सरकार केवल वादा करती है इसको पूरा नहीं करती शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने का वादा खोखला साबित हो रहा है

इस उमश भरी गर्मी में आम जनता को बिजली नहीं मिल पा रही है वहीं धान की फसलों के सिंचाई के लिए नहरे में पानी नहीं है किसी भी गुल के टेल तक पानी पहुंचाने में सरकार अस्मर्थ है वहीं बड़े पैमाने पर सरकार ने अभियान चलाकर परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का काम कर रही है जिससे गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं । सहकारी समितियां पर खाद उपलब्ध नहीं है किसानों को महंगे गांव पर बाजार से खाद खरीदना पड़ रहा है ।हमारी मांगे है कि तत्काल सरकार इस पर ध्यान देकर समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करें उन्होंने कहा है कि तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार कायम है जन्म मृत्यु प्रमाण के लिए -6 महीना लोगों को तहसील का चक्कर लगाना पड़ता है, जन्म प्रमाण पत्र बनाने में सरकार ने नियम परिवर्तन करके लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है पहले व्यवस्था थी कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र गांव में सेक्रेटरी के पास मिल जाता था परंतु अब जन्म प्रमाण पत्र लेने में लोगों के चप्पल घिस जा रहे हैं इस पर तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी तमकुहीराज से मांग किया कि इस अव्यवस्था को तुरंत दूर किया जाए तथा गरीबों के समस्याओं पर कार्रवाई करते हुए तुरंत निदान कराया जाए इन तमाम मांगों को लेकर के समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन देर तक जारी रहा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जाकिर हुसैन गोरख निषाद राजेश सिंह राजपूत आदि नेताओं ने अपने विचार को रखा इस अवसर पर अरविंद यादव उर्फ धुआ सिंह राजन यादव लालमन यादव मनन अंसारी बी एन सिंह कुशवाहा अजय यादव उदय प्रताप यादव संजीव यादव सहित विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो समाजवादी पार्टी के महिला पुरस्कार करता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *