Garun News- कृष्णा यादव तमकुही राज/ कुशीनगर। भाकपा जिला काउंसिल की बैठक तमकुही राज में तहसील मंत्री घनश्याम कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस जुर्म तमकुहीराज में चकबंदी कार्यालय स्थापित करने तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा समय से कम न करने का आरोप लगाते हुए प्रस्ताव पारित किया गया तथा जिला अधिकारी कुशीनगर से मिलकर समस्याओं को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। सेवरही थाने में तैनात एस, एच, ओ, के उत्तरदायित्व के प्रति लापरवाही वरतने का गंभीर आरोप लगाते हुए गरीबों का उत्पीड़न करने जैसे गंभीर बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के उपरांत पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए सेवरही थाने पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।। इस बैठक को सुदामा यादव छोटेलाल कुशवाहा अर्जुन चौहान एडवोकेट अजय राय रामचंद्र भारती जिला मंत्री मतीउल्लाह सिद्दीकी आदि लोगों ने संबोधित किया बैठक का संचालन जिला काउंसिल सदस्य कामरेड सुदामा यादव ने किया। बैठक जिला काउंसिल सदस्य तथा तहसील के पार्टी से संबंधित सभी कामरेड उपस्थित रहे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल की बैठक में सेवरही पुलिस पर लगाए गए गंभीर आरोप आंदोलन की चेतावनी
